एंड्राइड स्मार्टफोन में यू
ट्यूब विडियो को ऑफलाइन देखें
यू ट्यूब इन्टरनेट की
दुनिया में विडियो देखने और पाने का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है. यू ट्यूब पर
पाया जाने वाला कंटेंट ज्यादातर आपके और हमारे जैसे व्यक्ति ही डालते है ताकि सभी
उनका फायदा उठा सके और आनंद प्राप्त कर सके. यू ट्यूब पर आपको हर तरह की विडियो
मिल जाती है जिन्हें दिखने के लिए आपको इन्टरनेट या WiFi कनेक्शन की जरूरत होती है.
इसके बाद ही आप इसका आनंद उठा पाते हो या इन्हें डाउनलोड कर पाते हो. किन्तु हम
आपको बता दें कि यू ट्यूब में एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से आप किसी भी विडियो
को ऑफलाइन भी देख सकते हो. आज हम आपको यू ट्यूब के इसी फीचर को इस्तेमाल करने के
कदमो के बारे में बता रहें है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
You Tube Video ko Offline Dekhne ke Steps |
एंड्राइड में यू ट्यूब
विडियो ऑफलाइन संचित करें :
स्टेप 1 : इसके लिए आप सबसे
पहले गूगल स्टोर में जायें और वहाँ से यू ट्यूब की एप्लीकेशन को अपडेट कर लें.
स्टेप 2 : जब आपकी
एप्लीकेशन अपडेट हो जायें तो आप यू ट्यूब के चिह्न पर जाकर क्लिक करके इसे ओपन
करें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
यू ट्यूब विडियो को ऑफलाइन देखने के स्टेप्स |
स्टेप 3 : आप जिस भी विडियो
को देखना चाहते है उसे सर्च करें और उसे Play करें.
Steps to Watch You Tube Video Offline |
स्टेप 4 : जैसे ही आपकी
विडियो चलना शुरू करती है आपको उस विडियो को सेव करने के लिए एक चिह्न दिखाई देता
है. जो डाउनलोड के चिह्न के जैसा दिखाई देता है. आप उस पर क्लिक करें.
स्टेप 5 : आपसे विडियो की
गुणवत्ता के बारे में पूछा जाता है. आप उनमे से जिसे चाहे चुन लें और OK के आप्शन पर क्लिक करें.
Save You Tube Video Offline |
स्टेप 6 : इस तरह आपकी वो
विडियो संचित होना शुरू हो जाती है. ध्यान रहे कि इसके लिए आपका एक बार डाटा जरुर
लगता है किन्तु ये आपके फ़ोन में सेव न होकर Internet Storage में संचित होती है जिसे आप
जब चाहो जहाँ चाहो अपनी ईमेल आई डी से देख सकते हो.
स्टेप 7 : अब जब आप ऑफलाइन
होते हो तो आप उस विडियो को देखने के लिए अपने यू ट्यूब एप्लीकेशन पर दोबारा क्लिक
करें.
How to Use You Tube Offline |
स्टेप 8 : आपको आपकी यू
ट्यूब प्रोफाइल में सबसे पहले संचित की गई विडियो की तालिका मिलती है. जिसमे से आप
उस विडियो को चुन कर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हो. इसके लिए अब आपको न तो
किसी इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है, ना आपका डाटा ही खर्च होता है और ना ही
आपके फ़ोन के बैलेंस से पैसे काटे जाते है. इसे अब आप जब चाहो मुफ्त में आसानी से
देख सकते हो.
यू ट्यूब से जुडी किसी भी अन्य सहायता या जानकारी के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
स्मार्टफोन में मुफ्त यू ट्यूब विडियो देखें |
You Tube Video ko Offline Dekhne ke Steps, यू ट्यूब विडियो को ऑफलाइन देखने के स्टेप्स, Steps to Watch You Tube Video Offline, Android Smartphone mein You Tube Video Offline Dekhne ka Tarika, Save You Tube Video Offline, How to Use You Tube Offline, स्मार्टफोन में मुफ्त यू ट्यूब विडियो देखे.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment