विंडो 10 अपग्रेड करें
विंडो 10 बहुत ही प्रचलित
और इस्तेमाल करने में आसान है. इसके अधिकतर फंक्शन विंडो 7 की तरह ही कार्य करते है
यहाँ तक की इसका स्टार्ट मेनू भी विंडो 7 की तरह ही है. विंडो 10 जल्दी कार्य करता
है और इसमें सुरक्षा के भी अधिक फीचर दिए गये है. साथ ही ये दिखने में भी बहुत ही
आकर्षक है. विंडो 10 में आप किसी भी सॉफ्टवेर को आसानी से इनस्टॉल करके इस्तेमाल
कर सकते हो. इसकी इन्ही सब खासियत की वजह से ही सभी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में
विंडो 10 को इस्तेमाल करने लगे है. अगर आप अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप में
विंडो 7, विंडो 8 या विंडो 8.1 का इस्तेमाल कर रहे हो तो आप उनके ऑपरेटिंग सिस्टम
को आसानी से विंडो 10 में अपग्रेड कर सकते हो.
नोट : अगर आप विंडो 7
स्टार्टर, विंडो 7 प्रोफेशनल, विंडो 7 अल्टीमेट, विंडो 7 होम बेसिक, विंडो 7 होम
प्रीमियम, विंडो 8, विंडो 8 प्रो, विंडो 8.1 प्रो या विंडो 8.1 को अपग्रेड करना
चाहते हो तो इसके लिए आपको कोई कीमत अदा नही करनी होती, किन्तु CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Window 10 ko Upgrade Kaise Karen |
अगर आप पहली बार अपने
कंप्यूटर में सेटअप कर रहे है या फिर आप विंडो के पुराने वर्शन जैसेकि विंडो XP या विंडो Vista इत्यादि से विंडो 10 को
अपग्रेड करना चाहते है तो आपको इसके लिए कीमत अदा करनी होती है.
आवश्यकता :
-
विंडो 10 को अपग्रेड करने से
पहले आप इस बात को जाँच लें कि आपका कंप्यूटर विंडो 10 के लिए जरुरी सभी चीज़ो को
पूरा करता हो. इसके लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम निम्नलिखित चीजों का होना
जरूरी है.
-
1 GHz का प्रोसेसर,
-
1 GB RAM
-
20 GB हार्डडिस्क
-
विंडो 10 का सेटअप और
-
इन्टरनेट कनेक्शन
स्टेप 1 : अपनी कंप्यूटर
विंडो को अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने “ Control Panel ” से “ System and Security ” पर जायें और वहाँ आप “ Window
Update ” पर क्लिक करें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
विंडो 10 को अपग्रेड कैसे करें |
स्टेप 2 : आपके सामने
कंप्यूटर स्क्रीन में विंडो अपडेट को जांचें के लिए “ Check Update ” का आप्शन मिलता है. आप उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : इस तरह आपका कंप्यूटर
आपकी विंडो के लिए अपडेट ढूंढता है और आपको विंडो 10 का आप्शन दिखाई देता है. साथ
ही आपको उसे डाउनलोड करने का साइज़ भी दिखाया जाता है. आप नीचे दियें “ Get Started ” के आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : इसके बाद आपको एक
डायलाग बॉक्स दिखाया जाता है. आप उसे “ Accept ” कर लें.
स्टेप 5 : अब आपको अगली
स्क्रीन में बताया जाता है कि आपकी विंडो अपग्रेड होने के लिए तैयार है. तो आप
नीचे दिए “ Start the Upgrade Now ” पर क्लिक करें.
How to Upgrade to Windows 10 |
स्टेप 6 : इस तरह आपका
कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट होता है. इसके बाद आपको कुछ समय इंतजार करना होता है
ताकि आपके कंप्यूटर में विंडो 10 अपग्रेड हो सके. इसके लिए लगभग 1 घंटे का समय भी
लग सकता है. इस दौरान आपका कंप्यूटर कई बार रीस्टार्ट भी हो सकता है.
स्टेप 7 : इसके बाद आपको एक
स्क्रीन पर लेकर जाया जाता है. जिसमे आपसे “ Express Configuration ” और “ Custom Configuration ” पूछा जाता है. आप इनमे से Express
Configuration को चुनें.
स्टेप 8 : जब आपकी अपडेट
पूरी होती है तो आपको विंडो 10 के डेस्कटॉप पर लेकर जाया जाता है.
इस तरह आप अपने कंप्यूटर
में विंडो 10 को अपडेट कर सकते हो.
अगर आप विंडो 10 को
कंप्यूटर के Window Update के आप्शन से अपडेट नही करना चाहते तो आप विंडो 10 को
खरीदकर भी इस्तेमाल कर सकते हो. किन्तु इसको खरीदने के लिया आपको इसकी अच्छी कीमत
अदा करनी पडती है.
विंडो फॉर्मेट, विंडो इनस्टॉल या विंडो अपग्रेड जैसी किसी अन्य सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
मुफ्त में विंडो अपग्रेड करें |
Window 10 ko Upgrade Kaise Karen, विंडो 10 को अपग्रेड कैसे करें, How to Upgrade to Windows 10, Muft me Window Upgrade Karen, Improve Window Status, Steps to Upgrade Window 10, Upgrade Check se Window 10 Upgrade Karen, मुफ्त में विंडो अपग्रेड करें.
YOU MAY ALSO LIKE
sir,
ReplyDeletemai 6 month pahle lenovo ideapad liya hu,windows 10 pr kam karta hai,mai jb se liya hun,tb se update nhi kiya hun,ab update karta hun to data bhut jayda internetpack khata hai..plz sir bataiye mai kya krun
plz sir bataiye
ReplyDeleteMaine windows 10 download kar liya tha but last me aaya ki this upgrade is fail due to product key
ReplyDeletePlease help me
विंडो 10 की कमियों को पूरा केसे करे
ReplyDeleteविंडो 10 की कमियों को पूरा केसे करे
ReplyDelete