किताब को प्रकाशित करें
किताब लिखना एक अनूठा अहसास
होता है क्योकि इसमें व्यक्ति अपनी भावनाओं और अपने अनुभवों को कागज़ के पन्नो पर
उतारकर सबसे साथ बांटता है. ये मन में एक उत्सुकता पैदा करता है कि उसके अनुभव
जिन्हें वो सबसे अलग और सबसे खास समझता है वो लोगो को पसंद आयेंगे या नही. किन्तु ये
उत्सुकता भी ख़ुशी देने वाली होती है. इसलिए हर लेखक इस अहसास को पाना चाहता है.
किन्तु इस अनुभव को पाने के लिए आपकी किताब का लोगों तक पहुँचाना जरूरी है और इसके
लिए आपकी पुस्तक का प्रकाशित होना जरूरी है तभी तो लोग उसको पढ़ पायेंगे और आपके शब्दों
और आपकी किताब के जरिये आपके अनुभवों को खुद भी अनुभव कर पायेंगे.
जरूरी नही है कि हर लेखक
अपनी किताब को पैसे पाने के लिए या नाम पाने के लिए प्रकाशित करता है बल्कि ये
उनका शौक भी हो सकता है या कुछ ऐसे भी लेखक है जो लोगो की मदद करने या उनको कुछ
सिखाने के लिए पुस्तक लिखते है. इसीलिए वे प्रकाशन का ऐसा तरीका खोजते है जिससे वे
जल्द से जल्द सबके साथ जुड़ सकें.
पहले पुस्तक प्रकाशन का
मात्र एक ही तरीका था और वो था छपाई जिसके लिए बहुत सारे धन की आवश्यकता होती थी
जिसके कारण बहुत से लेखक अपनी किताब को प्रकाशित ही नही कर पाते थे किन्तु आज के
आधुनिक संसार में प्रकाशन के अनेक तरीके उपलब्ध है जिनके अनुसार हर व्यक्ति आसानी
से पुस्तक को बाजार में ला सकता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Khud Kitab Prakashit Kaise Karen |
खुद पुस्तक प्रकाशित करें ( Self Publishing ) :
अगर आप इतने सक्षम है कि आप
खुद अपनी पुस्तक को प्रकाशित कर सकते हो तो आपको पूरी तरह से सजग और तैयार रहना
होता है साथ ही आप पहले प्रकाशन के सही तरीके को भी जान लें. इससे आपको बहुत
सहायता मिलेगी. इसके साथ ही आप नीचे दिए कदमो को पढ़ें ये भी आपको खुद प्रकाशन के
लिए बहुत मददगार सिद्ध होंगें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
खुद किताब प्रकाशित कैसे करें |
·
शुरुआत :
अपनी बुक को पब्लिश करने से
पहले आप अपनी किताब को अच्छी तरह जांच लें और उसकी सारी कमियों को दूर कर लें. साथ
ही आप अपनी किताब के सारे सबुत को भी अपने पास रखें. ताकि आप किसी के सवाल उठाने
पर सबको दिखा सको कि वो पुस्तक अपने ही लिखी है. इसके बाद आप किताब में कुछ
फोर्मेटिंग ( Formatting ) करें ताकि आपकी किताब दिखने में अच्छी लगे और पढने वाले
उसकी तरफ आकर्षित हो. इसके लिए आप अपनी पुस्तक के कवर पेज का खास ध्यान रखें
क्योकि उसी के जरिये सबसे पहले लोगो का ध्यान खिंचा जाता है. इसके बाद आप अपनी
पुस्तक के हर अध्याय को कुछ भागो में बाँट दो, इससे वो छोटे हो जायेंगे और रीडर को
उन्हें पढने में आनंद आएगा.
·
तैयार रहें :
अपनी किताब को खुद प्रकाशित
करने में आनंद तो आता ही है साथ ही इससे आपको अच्छी धन राशि भी प्राप्त होती है
किन्तु ये सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना है नही क्योकि इसके लिए आपको बहुत
मेहनत करनी होती है कई बार तो आपको निराशाजनक स्थितियों से भी गुजरना पड़ सकता है
किन्तु आप हार ना माने और प्रयासरत रहें. अपनी किताब को खुद प्रकाशित करने के आप
अपना जोश अपना उत्साह बना लें.
तैयारी में आप इस बात का
जरुर ध्यान रखें कि अगर आप खुद अपनी किताब को प्रकाशित करते हो तो आपको कितना धन
खर्च करना होगा और आपको कितना मुनाफा होगा. इसके लिए आप इन्टरनेट से कुछ पब्लिशिंग
कंपनी के नाम लें और उनसे अपने फायदे का अंदाजा लगा लें. खर्च में आप अलग अलग
चीजों को जांचे जैसेकि कवर पेज ( Cover
Page ) में, एडिटिंग ( Editing ) और फोर्मेटिंग ( Formatting ) कैसे और कहाँ की
जाती है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
How to Publish Book |
·
एडिटर ( Editor ) :
इसके बाद आपको एक अच्छे
एडिटर को किराये पर लेने की जरूरत होती है ताकि वो आपको बता सके कि आपको बुक में
और क्या क्या करना है, आपको आपकी बुक का कॉपीराईट ( Copywrite ) कैसे मिलेगा, आपको कौन
कौन से थीम ( Theme ) डालने की जरूरत है और आपको किस तरह से किस करैक्टर ( Character ) को बुक में दिखाना
है. इस काम में एडिटर बहुत मददगार होते है, आप इनके निर्देशों के अनुसार बदलाव
करके अपनी पुस्तक को और भी अच्छा बना सकते है.
इसके बाद आप अपनी किताब के
लिए एक अच्छा सा शीर्षक ( Title ) चुन लें. आप चाहे तो इसके लिए भी एडिटर की मदद ले सकते
हो. किन्तु ध्यान रहे कि शीर्षक ऐसा होना चाहियें जिससे आपकी किताब के पुरे विषय
का सबसे जरूरी मकसद पता चल सके, साथ ही ये जितना छोटा और आकर्षक हो उतना ही आपके
लिए लाभदायक है.
·
कॉपीराईट ( Copyright ) :
अपनी किताब को पूरी तरह
तैयार करने के बाद आप उसे कॉपीराईट ऑफिस को सौप दें और उनसे एक कॉपीराईट ले लें. कॉपीराईट
कार्यालय में किताब को जमा करना सबसे ज्यादा सुरक्षित और अच्छा माना जाता है. इसके
लिए आपको एक कॉपीराईट भाषा का चुनाव करना होता है जैसेकि jagrantoday©2015 इत्यादि. इसके बाद आप सरकार के कॉपीराईट पेज पर
जाएँ और वहां आप एक फॉर्म को भरें. इसके बाद वे आपको आपकी पुस्तक के लिए कॉपीराईट
दे देते है जिससे आपकी बुक को कोई अपना नही बता सकता और ना ही उसके लिए कोई अपना
नाम इस्तेमाल कर पाता है.
Self Publishing Book |
·
ISBN नंबर :
ISBN (
International Standard Book Number ) को आप बार कोड रीडर
भी कह सकते हो, इसमें 13 अंक होते है जिससे आपकी किताब को आसानी से पहचान और खोजा
जा सकता है. अगर आप पानी किताब को किसी पब्लिशिंग कंपनी से प्रकाशित करते तो वे
खुद इसको आपकी पुस्तक पर डाल लेते किन्तु आप खुद अपनी पुस्तक को प्रकाशित कर रहे
हो तो इसके लिए आपको खुद ही इस नंबर को प्राप्त करना होता है. इस नंबर को खरीदने
के लिए आपको कुछ रकम अदा करनी होती है जिसके बाद आप इस नंबर को अपनी किताब के
पिछले पेज पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हो. ये नंबर हर किताब के लिए अलग होता है.
·
छापे और बाजार में उतारें :
अपनी पुस्तक को प्रकाशित
करने के लिए जो जरूरत होती है आपने उनको पूरा कर लिया है अब आप अपनी किताब को अपने
नजदीकी प्रिंटर से मिले और अपनी किताब की कुछ कॉपी को छपवाकर दुकानों में रखवायें
या उन्हें खुद किसी बेंचें और आप चाहो तो किसी डिस्ट्रीब्यूटर को भी किरये पर रख
सकते हो. आप अपनी किताब का जितना हो सके प्रचार करें इससे लोग आपकी किताब के बारे
में जानेंगे और आपकी किताब जल्द ही सबके बीच पहुँच जायेगी.
किताब प्रकाशित करने से जुडी किसी भी अन्य सहायता को
जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
पुस्तक प्रकाशित करने के
कदम
|
Khud Kitab Prakashit Kaise Karen, खुद किताब प्रकाशित कैसे करें, How to Publish Book, Self Publishing Book, Book Prakashit Karen ke Steps, Apni Kitab Prakashit Karen, Copywrite Kaise Paayen, पुस्तक प्रकाशित करने के कदम.
YOU MAY ALSO LIKE
हमअपना प्रकाशन शुरू करना चाहते है।हमे isbn नम्बर कैसे मिलेगा और प्रकाशन प्रारम्भ कैसे करे।
ReplyDeleteये सब करने की कोई जरूरत नही
Deleteसर आप प्रकाशन बनना चाहते हैं सर मैं लेखक बनना चाहता हूँ सर में बेहतरीन उपन्यास लिखने में सक्षम हु सर please contact me
DeleteEmail - deepaktongad512@gmail.com
by the publish company book ko hum publish karte, to kya company name bhi usme chapa jata hai
ReplyDeleteभाई क्या पुस्तक प्रकाशन में कॉपीराइट और आई एस बी एन के आलावा किसी और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है ?
ReplyDeleteभाई क्या पुस्तक प्रकाशन में कॉपीराइट और आई एस बी एन के आलावा किसी और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है ?
ReplyDeleteमैं एडव्होकेट हूं तथा कानूनी विषयों पर किताबें प्रकाशित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं के प्रकाशक के रूप में कोई मेरे नाम के बजाय कोई अच्छा सा नाम चुन लिया जाए। जैसे सेतु प्रकाशन आदि। क्या ऐसा संभव है?
ReplyDeleteKya ham apna kitab likhkar uski print copy ko sidhe bazaar me pahuncha skate hai
ReplyDeleteSir Maine ek story likhi hai jiska Nam "the triangle of barmooda " mere pas kitab ko publish karne ke liye Na to mere pas koi jankari hai Na hi paisa mai kya ESA kru Jo story ko publish kr sakoo 8840544782
ReplyDeleteMain apni magazine shuru karna chahti hun please iske bare men jankari de
ReplyDeletekalyani ji, uske liye publisher company abhut hai aap unse bhi contact kar sakti hai. Baaki aap ne apna blog writing shru ki hai wo best step hai. usko na chodiye kabi bhi ...
Deletethanx sir ji
Deleteकर्णपिशाचिनी साधना के बिषय में सबसे विश्वसनीय लेख लिखें। किताब प्रकाशित करने के बिषय में ठीक लिखे हैं।
Deletekalyani ji mujhe aapse.baat krni hai..ki apna apna blog kese bnaya...plz hepl me.di
DeleteBhaiya....Ummed h ap reply kronge...Harper Collins's se book publish krne ki kya prakriya h...Plz bataye...
ReplyDeletesir मे एक मासिक.मत्रिका निकालना चाहता हु.
ReplyDeleteजिसमे प्रतियोगिता प्ररीक्षा से समबन्धित जानकारी होगी
ओर इसे मे केवल अपने ही राज्य मे निकालना चाहता हु.
कोइ पूरी जानकारी नही दे रा हे
क्रप्या हमे कुछ सुझाव दिजिएगा..
मुझे कविताओं की एक किताब प्रकाशित करनी है । तो कृपया बताएं कैसे होगी । क्या करना होगा ।
ReplyDeleteअपने द्वारा स्वयं प्रकाशित पुस्तक में verso page पर अगर पुस्तक जहाँ से छपाई गई उसका नाम लिख दिया जाए तो वह पुस्तक किस श्रेणी में आएगी....
ReplyDeleteClass 4 and 5 Ki history book ko prakashit karwana chahte hai to Kaise published se mile taki hamari book small class me padai Jaye ...
ReplyDeleteमहोदय मैं अपनी 51 कविताएं प्रकाशित कर सकता हू?
ReplyDeleteकिताब को पब्लिश करने में टोटल कितना खर्चा आ जाता है और इससे कैसे कैसे कमाये जाते हैं
ReplyDeleteSir documentary book publish karne me kitna kharcha aata h
ReplyDeleteकिताब के लिए सम्पादक ( editor ) कैसे प्राप्त करे ?
ReplyDeleteसर मैं एक कॉम्पिटिशन बुक्स छपवाना चाहता हूं मुझे प्रकाशन लेने के लिए क्या करना चाहीए
ReplyDeleteSir m khud ka prakashan Lena Chata hu mujhe kitne rupees karch karne honge or books compition se realtive h aap kuch jankari denge
ReplyDeleteसर मुझे पुस्तक प्रकाशित करवानी है कृपया उन पब्लिशरो का पता दे जो नए लेखको को सहयोग करते है।
ReplyDeleteमैं सरकारी कालेज में अध्यापक हूं। तथा स्वरचित कविताओं की अपनी पुस्तक छपवाना चाहता हूं। कृपया मेरा मार्गदर्शन पुस्तक प्रकाशन के विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में करने की कृपा करें।
ReplyDeleteमै दै वृत्रपत्रिका मे job करता हू। मुझे खुत को designing magazine प्रकाशित करनी है । मेरी एक संस्था भी रजिस्ट्रार है । अब magazine प्रकाशन के लिये क्या करना होगा और कोणकोणसी परमीशन लेनी होंगी
ReplyDeleteसर, मैने एक बुक्स लिखी है |
ReplyDeleteजिसको मै खुद प्रकाशित करना चाहता हू |
तो कृपिया मुझे ये बताईए की
उसका कोपिराईट और ISBN नंबर लेने के लिए
कहा और कैसे एप्लाय करू ? धन्यवाद |
Hello sir, maine ek badhiya notes taiyar ki hai students ke liy.. to kya notes ke liy bhi isbn no mil sakta hai
ReplyDeleteSir mujhe book published krni h lsbn no kaise le or uske baad trade mark tm lena jaruri h kya plz guide kare
ReplyDeleteTrade mark kya h book published ke leye jaruri h kya
ReplyDeleteSir
ReplyDeleteMe ek writer hoon, per mene bohut saari gazle kavitaye bhi likhi mujhe apni shayri publish karna hai mene kavya per face book per koshish bhi ki but koi jawaab nhi aata log bolte kuhc hai par nikalta kuch hai pata nhi kis tariqe se publish karna padta hai mujhe pura yaqeen hai mene jo bhi likh 1oo% sabko pasand aayega but publish karne ka moqa nhi mil rha please aap kuch aesa bataye jahan mery poetry aasaani se publish hojaye
Mein Mukesh soma pawar aap se ek guzaarish karta hoon ki asi kitab likhna chahta hoon jo amaj mein vichitra mahamari shabd istemal karte Hain Hus ka zamindar kaun hai shayad kitab chapne ki baat pata chale sab ko
ReplyDeleteसर में अपनी लिखी हुई पुस्तक मार्केट में लाना चाहता हूं pls बताओ क्या करू मेरे पास पैसे भी नहीं है ऐसा उपाय बताओ जिसमें खर्चा कम हो
ReplyDeleteमैं गजल गीत भजन हॉट सॉन्ग जो न्यू सॉन्ग रिलीज होता है उस की तर्ज पर लिखता हूं मैं चाहता हूं कि मैं इसकी अलग अलग किताब लिख कर प्रकाशित करूं पर मेरे पास पैसा नहीं है कोई सरल तरीका बताएं आपकी बड़ी कृपा होगी
ReplyDeleteमैं गजल गीत भजन हॉट सॉन्ग जो न्यू सॉन्ग रिलीज होता है उस की तर्ज पर लिखता हूं मैं चाहता हूं कि मैं इसकी अलग अलग किताब लिख कर प्रकाशित करूं पर मेरे पास पैसा नहीं है कोई सरल तरीका बताएं आपकी बड़ी कृपा होगी
ReplyDeleteमैंने गीत भजन गजल न्यू सॉन्ग जो न्यू सॉन्ग रिलीज होते हैं उन्हीं के तर्ज पर दिखा करता हूं मैं चाहता हूं मे इनकी अलग-अलग किताब लिखकर प्रकाशित करूं पर मेरे पास पैसा नहीं है कोई सरल तरीका बताने का कष्ट करें
ReplyDeleteमैं एक उपन्यास लिख रहा हूँ I कृपया मुझे बताये की कॉपीराइट कैसे किया जाता है और ISBN नंबर लेने के लिए मुझे लगभग कितना पैसा देना होगा?
ReplyDeletesir mujhe puchna tha ki...kitne pese lgte honge...mujhe apni kavita ki book prakasit krwani hai...plz tell me
ReplyDeleteBook market me launch karne ke lie hme liesence banawna padege kya
ReplyDeleteहैलो सर/मैडम, आपके द्वारा दी गयी जानकारी हमे बहुत अच्छा लगता है. कृपया इस प्रश्न का भी उत्तर देने का कष्ट करे. धन्यवाद... क्या मै किसी और के किताब का ई बुक बनाकर उसे अमेज़न पर बेच सकते हैं, वो लेखक अभी जीवित है पर उनकी किताब फिजिकल है जबकि मै उसे डिजिटल करना चाहता हूं.?
ReplyDeleteSir mae ncert ki shotnotes dena chahti hu iske liye kya karu....
ReplyDelete