1.
चोट लगने पर – चोट लगने पर
जामुन की गुठली को पीसकर उसे उस जगह पर
लगाकर पट्टी बंधनी चाहिए. इससे खून बहना बंद हो जाता है तथा हमारे घाव भी जल्दी
ठीक हो जाते हैं.
2.
पसीने की दुर्गन्ध – नहाने
के समय पानी में जामुन की पत्तियां डालकर नहाने से पसीने की दुर्गन्ध दूर हो जाती
हैं.
3.
फोड़े – फुंसी – फोड़े फुंसी
होने पर जामुन की गुठलियों को पीसकर उसे दूध में मिलाकर फोड़े फुंसियों पर लगाया
जाता इसे लगाने से फोड़े फुन्सी जल्दी ठीक
हो जाते हैं .
4.
प्यास – अगर हमें बार – बार
प्यास लगती हो तो हमें जामुन खाना चाहिए, जामुन खाने से बार – बार प्यास नहीं
लगती.
5.
पेट दर्द – पेट दर्द होने
पर हमें खाना खाने के बाद 1 – 2 चम्मच जामुन का सिरका पानी में घोलकर पीना चाहिए .
6.
उल्टी दस्त – (1) उलटी दस्त
में हमें जामुन का गूदा पानी में घोलकर, शरबत बनाकर पीना चाहिए इसे पीने से हमे
उल्टी दस्त में आराम मिलता है. (2)यदि हमें पित्त विकार कारण उलटी दस्त हो रहा हो
तो 2 – 3 हरे पत्ते पानी में उबालकर, उसे छानकर 10 – 15 बूँद शहद के साथ पीना
चाहिए. (3)उलटी दस्त होने पर जामुन की छाल की राख, शहद के साथ लेना हमारे लिए
अत्यंत लाभदायक है.
7.
अफीम का विष – इसमें हमें
10 ग्राम जामुन के पत्ते पानी में पीसकर पीना चाहिए.
8.
पेचिश – यदि किसी को पेचिश
रोग है तो उसे 1 – 2 चम्मच पत्तों का रस या छाल का रस दिन में 3 बार दें इससे उसका
पेचिश रोग ठीक हो जायेगा. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Home Remedy with Jambolan |
9.
बिस्तर में पेशाब – अगर कोई
बच्चा बिस्तर में पेशाब करता है तो उसे जामुन जामुन की गुठली को काले तिल के समान
मात्रा में पीसकर 2 चम्मच मात्रा सुबह – शाम पानी के साथ दें.
10.
कट जाने पर – कट जाने पर या
छिल जाने पर जामुन के पत्ते का रस लगाने से खून बहना बंद हो जाता है कटे हुए जगह
पर जामुन के पेड़ की छाल पीसकर लगाया जाता है इसे लगाने से हमारा घाव जल्दी ठीक हो
जाता है.
11.
घाव – घाव हो जाने पर जामुन
के पत्ते पानी में उबालकर उस पानी से घाव को धोने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है.
12.
हाथ पैरों में जलन – पके
हुए जामुन का रस लगाने से हमारे हाथ पैरों में हो रहे जलन से आराम मिलता है.
13.
लीवर या तिल्ली बढ़ना – लीवर
या तिल्ली बढ़ने पर 2 – 3 चम्मच जामुन का सिरका पानी में मिलाकर दिन में 3 – 4 बार
लेना चाहिए. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Jamun se Ghrelu Ilaaj or Nuskhe |
14.
बिच्छुदंश – यदि किसी को
बिच्छू काट ले तो उसे ताजा पत्तों की लुग्दी बनाकर बांधा जाता है.
15.
बच्चों के दस्त – बच्चों को
दस्त होने पर 1 - 2 चम्मच जामुन की छाल का रस 1\4 कप बकरी के दूध से देने से दस्त
में आराम मिलता है.
16.
माहवारी के लिए – माहवारी
में जामुन की ताजी हरी छाल 10 ग्राम पानी में घोंटकर सुबह - शाम मासिक के 3 दिन
पहले से मासिक तक पीने से रक्तस्राव धीरे – धीरे कम होने लगता है.
17.
गला बैठना – गला बैठने पर
हमें जामुन की गुठली पीसकर, उसमे शहद मिलाकर बेर के बराबर गोलियां बनाकर 1 – 1
गोली दिन में 3 बार चूसने से हमारा गला ठीक हो जाता है.
18.
स्वप्नदोष – स्वप्नदोष में
हमें जामुन की गुठली को पीसकर 3 ग्राम, शाम को ताजे पानी के साथ 30 दिनों तक खाना
चाहिए.
19.
कान बहना – कान बहने पर
जामुन के बीज का तेल 2 - 2 बूँद डालने से हमारा कान बहना बंद हो जाता है.
20.
लीवर – इस दशा में हमें
जामुन की जड़ का रस 2 – 4 चम्मच, मिश्री मिलाकर सुबह शाम लेना चाहिए. इसे लेने से
हमारा लीवर ठीक हो जाता है.
21.
कमजोरी – कमजोरी होने पर
हमें जामुन की गुठली को पीसकर उसमें मिश्री मिलाकर 10 से 15 ग्राम की मात्रा में
सुबह शाम पानी से दूध से लेने से हमारी हर तरह की कमजोरो दूर हो जाती है.
22.
पीलिया – पीलिया होने पर
पके जामुन के रस में इसका 1\4 भाग सैंधा नमक मिलाकर बोतल में भरकर रख दें. डेढ़
महीने बाद यह दवा 4 चम्मच दिन में 3 बार लेने से हम पीलिया रोग से मुक्त हो जाते
हैं.
23.
मधुमेह – मधुमेह में जामुन
की गुठली को पीसकर 3 ग्राम पानी के साथ सुबह शाम लेने से हमें लाभ होता है.
24.
पुरानी आंव – इसमें छोटी
हरड, आम की गुठली, जामुन की गुठली, इन सभी को भूनकर, पीसकर 1 - 2 चम्मच सुबह – शाम
पानी के साथ लिया जाता है.
25.
पेट ख़राब – अक्सर बुखार के
कारण हमारा पेट ख़राब हो जाता है इस दशा में हमें 2 – 3 चम्मच जामुन के पत्ते का रस
गर्म – गर्म पीना चाहिए इससे हमें आराम मिलता है.
जामुन से घरेलू इलाज और नुस्खे |
Jamun se Ghrelu Ilaaj or Nuskhe, जामुन से घरेलू इलाज और नुस्खे, Home Remedy with Jambolan, Jamun se Rogon ka Ghrelu Upchar, जामुन से घरेलू उपचार, Home Treatment using Jambolan fruit and Tree, Benefits of Jamun.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment