नया साल ( New Year )
नया साल या नव
वर्ष हर साल पुरे संसार में बड़ी धूम धाम से एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता
है. हालाँकि कई स्थानों पर नव वर्ष की तिथियाँ और इस पर्व को मनाने की विधियाँ
भिन्न होती है कित्नु इसका महत्व हर जगह एक समान ही होता है और ये हर जगह खुशियों
को फैलता है. इसका सामजिक और व्यक्तिगत रूप से भी एक बड़ा महत्व होता है क्योकि हर
व्यक्ति नये साल को एक नयी शुरुआत के तौर पर देखता है और आने वाले वर्ष के लिए
अपने कुछ लक्ष्य निर्धारित कर कुछ संकल्प लेता है. जिसमे सबसे पहला संकल्प ये होता
है कि वो पिछले वर्ष की गई अपनी गलतियों से सिख लेकर आगे बढ़ेगा और दोबारा उन
गलतियों को नही दोहरायेगा. CLICK HERE TO READ INTERESTING NEW YEAR MESSAGES ...
नव वर्ष |
नव वर्ष की
शुरुआत :
नये साल का
इतिहास बहुत ही पुराना है. जब बेबीलोन के लोग 21 मार्च को बड़ा महत्वपूर्ण
मानते थे. ये तारिख बेबीलोन वासियों के अनुसार वसंत ऋतू के आगमन की थी. वसंत एक
ऐसी ऋतू है जिसमे लोग खेती करके अपने लिए अन्न उगते है और इसीलिए बेबीलोन वासी
वसंत ऋतू के आगमन की तिथि को साल की शुरुआत मानते थे. जिसकी ख़ुशी को वे बड़ी धूम
धाम से मानते थे. ये बात लगभग 4000 साल पुरानी है. CLICK HERE TO SEE BEST NEW YEAR GREETINGS AND WALLPAPERS ...
Happy New Year |
रोम ने संसार को
1 जनवरी तारीख दी. रोम साम्राज्य के सबसे बड़े और पहले राजा जूलियस सीजर ने
ईसा पूर्व 45वें वर्ष में जुलियन कैलेंडर की स्थापना की थी. जिसमे पहली बार 1
जनवरी को साल के पहले दिन के रूप में बताया गया, तभी से सब इस दिन को नव वर्ष के
उत्सव के रूप में बड़े हर्षौल्लास मनाते है. CLICK HERE TO GET AWESOME NEW YEAR IMAGES AND QUOTES ...
Naya Saal |
नव वर्ष के संदेश, ग्रीटिंग या शायरी को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
नया साल |
Happy New Year Lovers Friendship Greetings Wallpapers Images SMS Quotes Wishes, नया साल, Naya Saal, New Year, Nav Varsh, नव वर्ष.
YOU MAY ALSO LIKE
-
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment