इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

File ITR Kaise Karen | फाइल ITR कैसे करें | How to File ITR

File ITR करें ( How to do file Income Tax Return )
Income Tax Department के कानूनों के अनुसार अगर आप साल में 5 लाख से ज्यादा धन कमाते हो तो आपको “ File Tax Returns “ करना होता है. पिछलें साल ये सीमा 10 लाख थी. आप इन्टरनेट की मदद से आसानी से अपना आयकर ( Income Tax ) भर सकते हो, ये निशुल्क होता है. इसके लिए आपको कुछ कदमो को अपनाना होता है जो निम्नलिखित है -  

स्टेप 1 : सबसे पहले तो आपको इन्टरनेट पर अपना एक “ e – filling account “ बनाना होता है. जिसके लिए आप अपने वेब ब्राउज़र में “ https://incometaxindiaefiling.gov.in ” डाल कर ओपन करें. CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
File ITR Kaise Pta Karen
File ITR Kaise Pta Karen 
स्टेप 2 : वहाँ आपको नीचे “ Register Yourself ” का आप्शन मिलता है आप उस पर क्लिक करें और अपनी निजी जानकारियों को डालें और अपना e – filing account बनायें.

स्टेप 3 : जब आपका अकाउंट बन जाये तो आप दिये गये बॉक्स में “ Log in ” करें. ध्यान रहे कि लोग इन के लिए आपका पासवर्ड आपके PAN कार्ड का नंबर होता है. CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
फाइल ITR कैसे पता करें
फाइल ITR कैसे पता करें 
स्टेप 4 : कंप्यूटर स्क्रीन के बायीं तरफ “ Quick Link ” मेनू में आपको “ View Form 26 AS ( Tax Credit ) का आप्शन मिलता है आप उसपर क्लिक करें. इस फॉर्म से आयकर देने वाले व्यक्ति की, उसके PAN नंबर के आधार पर आय से सम्बंधित सभी जानकारी और आयकर राशी की गणना होती है. इसके लिए TDS, Advance Tax, Self Assessment Tax जैसी बातो को भी ध्यान में रखा जाता है. अपने फॉर्म नंबर 26AS को ओपन करने का पासवर्ड आपकी जन्म तिथि होती है. जो ddmmyyyy के फॉर्मेट में डाली जाती है.

स्टेप 5 : अब आप “ Quick Link ” में दिए हुए “ Download ITR ” के आप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें. फॉर्म को डाउनलोड करने के आपको 2 आप्शन मिलते है – ITR 1 , ITR 2.
How to find ITR
How to find ITR
ITR 1 : अगर आप सैलरी / तनख्वाह या फिर पेंशन से पैसे कमा रहे है, या फिर आपके पास घर की प्रॉपर्टी से पैसे कमाते हो तो आपको ITR 1 फॉर्म को डाउनलोड करना होता है.

ITR 2 :  किन्तु अगर आपके पास एक से ज्यादा घर की प्रॉपर्टी से इनकम / आय आ रही है या आपके पास विदेश में प्रॉपर्टी है तो आपको ITR 2 फॉर्म को डाउनलोड करना होता है.

फॉर्म एक .zip फाइल में आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होता है.

स्टेप 6 : आप इस फॉर्म को ओपन करें और उसे भरें. आप सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें और सावधानी से उन्हें भरें. कुछ जानकारियां ऐसी है जिन्हें ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है जैसेकि
Online Income Tax Return Karne Ka Tarika
Online Income Tax Return Karne Ka Tarika
-    आप अपने नाम के साथ साथ अपने PAN नंबर, अपने पुरे पते, जन्म तिथि, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर, रहने की स्थिति को जरुर भरें, साथ ही आप इस बात को भी भरे की आपके द्वारा भरा जा रहा Return, original है या फिर  revised.

-    इसके बाद आप “ Chapter 6 – A ” में अपनी कमाई में कटौती और कमाई के आने की सारी जानकारियों को भरें. आप चाहो तो इसके लिए अपने द्वारा भरे गये फॉर्म नंबर 16 और फॉर्म नंबर 26 AS की भी सहायता लें सकते हो.

-    इसके बाद आपको आपके मालिक से सम्बंधित जानकारियों को डालना होता है, जिसमे आप उनके द्वारा दिए गये टैक्स डिडक्शन ( Deduction ) की जानकारियां भी जरुर डालें. अगर आपने कुछ एडवांस टैक्स दिया हुआ है तो आप उससे सम्बंधित जानकारी को भी यहीं भर दें.
E-Filing Account se ITR Bhren
E-Filing Account se ITR Bhren
-    अब आप अपने बैंक की डिटेल्स ( Details ) को डालें, जैसेकि आपका अकाउंट नंबर, mode or refund ( Cheque or Direct Deposit ), अकाउंट का टाइप और अपना IFSC Code.

स्टेप 7 : अब आप हर पेज पर नीचे दिए “ Validate ” के आप्शन पर क्लिक करें. इसका अर्थ है कि Return के लिए आपने सभी जानकारियों को भर दिया है. अगर आपसे कोई चीज़ छूट जाती है तो पेज आगे नही बढ़ता और आपको उस जगह ले जाता जहाँ आप जानकारी को डालना भूल गये हो. आप उसे डाले और फिर से “ Validate ” पर क्लिक कर दें.

स्टेप 8 : अब आप अपने टैक्स के दायित्व / ऋण ( Calculate the Liability ) को जांचने के लिए “ Calculate Tax ” पर क्लिक करें. अगर फॉर्म आपको किसी भी तरह के टैक्स को देने के लिए जिम्मेदार पता है तो आप उतनी कीमत का एक चालान ( Challan ) बनाकर डिपाजिट ( Deposit ) करें.
Calculate Tax
Calculate Tax
स्टेप 9 : जब आप अपने हर टैक्स को भर चुके हो तो आप “ Generate XML ” पर क्लिक करें और कंप्यूटर द्वारा बनाई गई XML फाइल को संचय कर लें.

स्टेप 10 : इसके बाद आप इन्टरनेट पर इनकम टैक्स वेबसाइट को खोले और वहाँ “ Upload Return ” के आप्शन पर क्लिक करें. आप अपनी ITR फॉर्म, नाम और उस साल को डालने जिसके लिए आप ITR भर रहे हो. जब ये सब हो जाए तो आप अपने कंप्यूटर में संचय की हुई XML फाइल को भी अपलोड कर लें और “ Submit ” के आप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 11 : इस तरह से एक ITR – V का निर्माण होता है जिसे आपकी ईमेल आई दी पर भेज दिया जाता है. ये आपके द्वारा भरे फॉर्म के सत्यापन ( Acknowledgement – Cum – Verification ) के लिए होता है. आप इसका एक प्रिंट आउट निकलवा लें और इस पर नीचे नीले रंग के पैन से हस्ताक्षर कर दें.

स्टेप 12 : आप इस फॉर्म की एक कॉपी को अपने पास रख लें और एक को आप स्पीड पोस्ट के जरियें “ Income Tax Department ” के पास भेज दें. जिनका पता है CPC, Post Bag NO – 1, Electronic City Post Office, Bengaluru – 560100. इस बात का ध्यान रहे कि आप इस फॉर्म को 120 दिन के अंदर उनके पास जरुर भेज दें.


स्टेप 13 : जब ये फॉर्म Income Tax Department पहुँच जाता है तो वे आपकी ईमेल आई डी पर एक पर्ची ( Receipt ) भेज देते है, साथ ही आपके फ़ोन नंबर पर भी एक मेसेज आता है जिसका अर्थ है कि आपका File Income Tax Return हो गया है. 
Internet se File ITR Pta Karen
Internet se File ITR Pta Karen
File ITR Kaise Pta Karen, फाइल ITR कैसे पता करें, How to find ITR, Online Income Tax Return Karne Ka Tarika, E-Filing Account se ITR Bhren, Calculate Tax, ITR, Internet se File ITR Pta Karen.



YOU MAY ALSO LIKE  
एकाग्रता बढ़ाने के तरीके
पढाई में मन कैसे लगे
फाइल ITR कैसे करें
- सेक्स के समय योनिमुख में होने वाले दर्द के उपाय
- शादी से पहले और बाद में लड़के और लड़की का रोमांटिक
- पीपल के पत्ते इलायची और लौंग से वशीकरण टोने टोटके
- अदरक के दस 10 अनमोल आयुर्वेदिक गुण
- सदा जवान और यौवन कैसे बनें रहें
- अमरुद फल के गुण फायदे और उपयोगिता
- हेपेटाईटिस के कारण लक्षण और देशी इलाज
- मासिक धर्म में अधिक दर्द होने के कारण लक्षण और इलाज
- मासिक धर्म में अधिक रक्त स्राव के कारण लक्षण और इलाज

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT