Wifi पासवर्ड बदलें ( Change Wifi
Password )
अगर आप अपने wifi पासवर्ड को
बदलना चाहते हो तो आप नीचे दी गई दो प्रिक्रियाओं को अपना सकते हो. जिनमे से पहली आपको बताती
है कि आप अपने Web Self Care Website से
पासवर्ड को कैसे बदल सकते हो. दूसरी प्रिक्रिया आपको बताती है कि आप ADSL राऊटर और मॉडेम
में अपने पासवर्ड को कैसे बदल सकते हो. ये दोनों आपके ब्रॉडबैंड कनेक्शन के पासवर्ड
को बदलने के लिए इस्तेमाल होते है.
Web Self Care Website में अपने wifi पासवर्ड को बदलें :
सबसे पहले तो ये
जांच लें कि आपका कंप्यूटर इन्टरनेट से जरुर जुडा हुआ हो. उसके बाद आप नीचे दिए
कदमो को अपनाएं.
स्टेप 1 : आप सबसे पहले Web Self Care Website पर लोग ऑन ( Log On ) करें जो है http://register.bol.net.in
स्टेप 2 : अब आप इसमें अपने
यूजरनाम और पासवर्ड को डाल कर ओपन करें, आपका यूजरनाम आपका टेलीफोन नंबर है और अपक
पासवर्ड आपका CA नंबर होता है जो आपको आपके ब्रॉडबैंड ( Broadband ) टेलीफोन बिल में
मिलेगा. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
WiFi Password Kaise Badlen |
स्टेप 3 : अब आप उसे डाल कर
लोग इन (
Log in) करें.
स्टेप 4 : अगली विंडो में
आपको “
Account Maintenance Menu ” का आप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें और उसके बाद आप वहाँ से “ Change
Service Password ” में जाएँ.
स्टेप 5 : आपको एक टेबल
दिखाई जायेगी, आप उसमे Log in पर क्लिक करें और उसके बाद Username पर क्लिक करें.
स्टेप 6 : अब आप “ Current Password
Field ” पर क्लिक करें और अपना पुराना पासवर्ड डालें.
स्टेप 7 : इसके बाद आपको “ New Password
Field ”, एक आप्शन पर जाकर अपने नये पासवर्ड को डालें, ध्यान रहे कि आपके
पासवर्ड में कम से कम 4 से 8 अक्षर होने जरुरी होते है.
स्टेप 8 : इसके बाद आप “ Conform New Password Field ” पर क्लिक करके अपने नये
पासवर्ड को दुबारा लिखे, ताकि आपके नये पासवर्ड की जांच की जा सके.
स्टेप 9 : अंत में नीचे
आपको “
Change Password ” का आप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें आपको आपकी स्क्रीन पर एक
मेसेज मिलेगा “ Password updated for login <login id>”, जिसका अर्थ होगा
कि आपका पासवर्ड बदल दिया गया है.
स्टेप 10 : अब आप “ Log out ” पर जाकर क्लिक कर
दें और बाहर आ जाएँ. आप चाहे तो अपने नये पासवर्ड को जांचने के लिए दुबारा नये
पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हो. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
How To Change The WiFi Password |
ADSL router
/ CPE modem का पासवर्ड
बदलें :
इसके लिए भी आपको
सबसे पहले इंटरनेट से जुड़ना पड़ेगा, फिर आप निम्न कदमो को अपनायें.
स्टेप 1 : इसके लिए आपको
सबसे पहले अपने ब्रॉडबैंड ( broadband ) कनेक्शन से एक वेबसाइट को ओपन करना होगा ताकि
आप अपने ADSL / CPE पर लॉग इन कर सको. इसके लिए आप http://192.168.1.1 वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप 2 : अब आप अपने
यूजरनाम और पासवर्ड को डाल कर लोग ऑन करें.
स्टेप 3 : आपको आपके
कंप्यूटर स्क्रीन पर बायीं तरफ “ WAN ” का आप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : इसके बाद आप WAN की सेटिंग में
जाएँ और वहाँ से PPPoE / PPPoA आप्शन को चुनें.
स्टेप 5 : इसको ओपन करने के
बाद आप “
Password ” में जाएँ और वहाँ से आप अपने पुराने पासवर्ड को डिलीट ( delete ) कर दें और नये पासवर्ड
को डाल दें. आपको नीचे “ Apply ” का आप्शन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करके अपने
नये पासवर्ड को सेव कर दें.
स्टेप 6 : आपको एक मेसेज
दिखाया जाएगा, आप उसे ok कर दें.
स्टेप 7 : अब आपको कंप्यूटर
स्क्रीन के ऊपर “ Tools ” का आप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें.
स्टेप 8 : इसके बाद आपको
बायीं तरफ “
Mic ” बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें.
स्टेप 9 : पेज के नीचे आये
और आप “
Reboot ” पर क्लिक कर दें.
स्टेप 10 : आपको एक मेसेज
दिखाई देगा, जिसमे आपसे रीस्टार्ट करने के बारे में पूछा जाएगा. आप उस पर क्लिक करके ok कर दें.
स्टेप 11 : ऐसा करने से आपका
router / modem काम करना बंद कर देगा. तो आप भी अपने इन्टरनेट
को बंद कर दें और उस वक़्त तक इंतजार करें जब तक आपके router / modem में दोबारा लाइट न जलने लगे. इस प्रिक्रिया में लगभग 30 से 60 सेकंड लग सकते है.
स्टेप 12 : अब आप दोबारा से
अपने इन्टरनेट को चलायें और जांच लें कि आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल गया है.
वाई फाई का पासवर्ड कैसे बदलें |
WiFi Password Kaise Badlen, वाई फाई का पासवर्ड कैसे बदलें, How To Change The WiFi Password, WiFi Password badlne ke Tarike, वाई फाई का पासवर्ड बदलने के तरीके, Methods to Change The WiFi Password.
YOU MAY ALSO LIKE
- गर्दन व् कंधे के दर्द का देशी इलाज
- जोड़ों के दर्द का इलाज
- कटीस्नायुशूल के दर्द का देशी इलाज
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को पीडीएफ में कैसे बदलें
- वाई फाई का पासवर्ड कैसे बदलें
- ततैया के काटने का देशी उपचार
- मधुमक्खी के डंक का इलाज
- ग्रहों की युति क्या है- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को पीडीएफ में कैसे बदलें
- वाई फाई का पासवर्ड कैसे बदलें
- ततैया के काटने का देशी उपचार
- मधुमक्खी के डंक का इलाज
- दो ग्रहों की युति के फल और उनके परिणाम
- सप्तम भाव में चन्द्र के साथ अन्य ग्रहों की युति और परिणाम
- सूर्य के साथ तीन ग्रहों की युति के परिणाम और फल
No comments:
Post a Comment