वेबसाइट बनाये ( Create
a Website )
किसी भी साईट ( Site ) का मतलब होता है जगह ( Location ), तो इस तरह वेबसाइट का अर्थ हुआ कि वेब यानि
इंटरनेट पर जगह. एक वेबसाइट www
( World Wide Web ) फाइल्स का एक
समूह है जिसका इस्तेमाल किसी भी वेब पेज को खोलने के लिए किया जाता है. इससे उस पेज का
होमपेज भी कहा जाता है. अगर आप एक कंपनी के मालिक हो और अपनी कंपनी को विख्यात
बनाना चाहते हो तो एक वेबसाइट की मदद से आप अपने कार्य से सम्बंधित जानकारियों को इंटरनेट
पर डाल सकते हो. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपसे आसानी से जुड़ सकता है. किसी भी वेबसाइट
को बनाने के लिए आपको html फाइल का इस्तेमाल करना पड़ता है इसलिए एक
वेबसाइट का एड्रेस कुछ ऐसा http://www.website.com दिखता है.
एक वेबसाइट हजारो
फाइल्स से मिल कर बनती है जो संसार में अनेको सर्वर पर फैली रहती है. ये वेबसाइट वेब
सर्वर पर जगह घेरती है. एक सर्वर एक कंप्यूटर होता है जो एक साईट या एक से अधिक
साईट की फाइल्स को संभालता है. अगर आप चाहो तो एक से ज्यादा वेबसाइट भी बना सकते हो और
अपने कार्य से सम्बंधित जानकारियों को फैला सकते हो. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Website Kaise Banayen |
अपनी वेबसाइट
बनाये :
·
प्लेटफार्म :
इन्टरनेट या वेब
पर अपनी फाइल के लिए जगह बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्लेटफार्म ( Platform ) की जरूरत होती है
जो आपको आपकी वेबसाइट बनाने में आपकी मदद करता है. अगर आपके पास कोई
प्लेटफार्म नही है तो आपको अपनी वेबसाइट को HTML ( code ), CSS या फिर फ़्लैश ( Flash ) की मदद से बनाना पड़ता है. इनको सिखने में आपको बहुत
ज्यादा समय लग जाता है.
इसीलिए आज
वेबसाइट बनाने के लिए एक CMS (
Content Management System ) का इस्तेमाल
किया जाता है जैसेकि “ Word Press ”. वेबसाइट बनाने के लिए
इसका सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है क्योकि इसकी मदद से आसानी से वेबसाइट बनाई
जा सकती है और वेबसाइट का संचालन भी आसान हो जाता है.
वर्ड प्रेस के
सबसे अधिक इस्तेमाल होने के पीछे कुछ कारण है जो निम्नलिखित है –
-
ये बिलकुल फ्री
है : वर्ड प्रेस को डाउनलोड करने या फिर इनस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी तरह की
रकम नही देनी होती. साथ ही ये आपको अनेक तरह के Themes और Templates भी मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए देता है. जिनकी मदद से आप अपने
वेबपेज को आकर्षित बना सकते हो.
-
इसका इस्तेमाल
करना बहुत ही आसान है : अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का थोडा सा भी इस्तेमाल किया है
तो आपको वर्ड प्रेस का इस्तेमाल करने में बिलकुल भी परेशानी नही होगी. इसके इसी फीचर की
मदद से आप अपनी वेबसाइट में आसानी से तब्दीलियाँ भी कर सकते हो.
-
इससे आप छोटी या
बड़ी कैसी भी साईट बना सकते हो : अगर आप पाने लिए कोई बिज़नस साईट बनाना चाहते
हो या फिर एक छोटी साईट बनाना चाहते हो तो आप इसके लिए भी वर्ड प्रेस की सहायता ले
सकते हो. क्योकि इसके जरिये आप अपनी मर्जी के हिसाब से जैसी चाहो वैसी वेबसाइट बना सकते
हो. साथ ही वर्ड प्रेस का इस्तेमाल फेसबुक, eBay, McAfee, Mozilla, Reuters, CNN, Google
Ventures और NASA वाले भी करते है.
-
इसका इस्तेमाल
मोबाइल में भी किया जा सकता है : अगर आप अपनी वेबसाइट में कोई अपडेट करना चाहते
हो तो आप उसे अपने स्मार्टफोन या टेबलेट से ही कर सकते हो.
-
ये बहुत बड़े
समुदाय से जुडा होता है : क्योकि वर्ड प्रेस का इस्तेमाल वेबसाइट बनाने
के लिए सबसे अधिक होता है तो इस प्लेटफार्म से सबसे ज्यादा लोग जुड़े होते है और
अगर आप वर्ड प्रेस से वेबसाइट बनाते हो तो आप भी एक बड़े समुदाय से आसानी से जुड़
जाते हो.
इसके अलावा भी
कुछ प्लेटफार्म है जो वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है जैसेकि Drupal, Joomla इत्यादि, किन्तु इनमे वर्ड प्रेस जितने आप्शन नही होते और ना ही इनका
इस्तेमाल वर्ड प्रेस की तरह आसान होता है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
वेबसाइट कैसे बनायें |
·
डोमेन नाम ( Domain
Name ) और वेब होस्टिंग ( Web Hosting ) :
किसी भी वेबसाइट
को बनाने के लिए उसका डोमेन नाम होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योकि आपकी
वेबसाइट को उसी नाम के आधार पर जाना और खोजा जाता है. साथ ही होस्टिंग का
इस्तेमाल इसलिए होता है ताकि आपकी वेबसाइट इन्टरनेट से जुड़ सकते. तो अपनी वेबसाइट
को बनाने से पहले आपको इन दोनों बातो को ध्यान में रखना होता है और इनका सही चुनाव
करना होता है.
वर्ड प्रेस
प्लेटफार्म बिलकुल मुफ्त होता है किन्तु आपके डोमेन नाम और आपकी वेब होस्टिंग को
चुनने के लिए आपसे लगभग $ 8 से $ 10 हर महीने के रूप में लिए जाते है. इस कीमत को अदा करने के
लिए आपसे आपके बैंक अकाउंट की सारी जरूरी जानकारी आपसे ली जाती है, तभी आपको आपका
डोमेन नाम और वेब होस्टिंग बनाने की सुविधा दी जाती है.
अगर आपके पास
आपका खुद का डोमेन नाम होता है तो इससे आपकी वेबसाइट को एक व्यवसायिक पहचान मिलती
है, साथ ही खुद की वेब होस्टिंग होने पर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होती है जो किसी
भी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है.
अपना डोमेन नाम
और वेब होस्टिंग पाने के लिए आप www.bluehost.com पर जा सकते हो. इनकी ग्राहक के प्रति
अच्छी सेवा होती है साथ ही इनकी कीमत भी कम होती है. आप अपने डोमेन नाम का
बहुत ही सोच समझकर और सबसे अलग नाम का ही चुनाव करे ताकि लोग आपके डोमेन नाम से
आपकी तरफ आकर्षित हो सके.
How to Create or Develop Website |
वर्ड प्रेस ( Word Press ) इनस्टॉल करे :
जब आप अपना डोमेन
नाम और अपना वेब होस्टिंग सेट कर चुके हो तो आप वर्ड प्रेस को इनस्टॉल करे. वर्ड प्रेस को
इनस्टॉल करने के लिए आपको नीचे दिए कदमो को अपनाना पड़ता है.
1 – Click Installation : जब आपने www.bluehost.com से अपना वेब होस्टिंग बनाया था तो वहां कंट्रोल पैनल में
आपके इस इंस्टालेशन के बारे में सारी जानकारी मिलती है. जो निम्नलिखित है
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने होस्टिंग अकाउंट
में लोग इन (
Log in ) करना होता है.
- उसके बाद आप कंट्रोल पैनल में जाए.
- वहां आपको वर्ड प्रेस का चिह्न मिलता है.
- वहां आपको अपने उस कार्यक्षेत्र को चुनना होता
है, जहाँ आप अपनी वेबसाइट को इनस्टॉल करना चाहते हो.
- और अंत में आप “ Install Now ” के आप्शन पर
क्लिक कर दें और इस तरह से आप अपनी नयी वर्ड प्रेस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो.
वेबसाइट पेज के
लिए थीम ( Theme ) :
वर्ड प्रेस को
इनस्टॉल करने के बाद आपको आपकी वेबसाइट दिखाई देती है जो बिलकुल साधारण होती है. तो इसको आकर्षित
बनाने के लिए आपको वर्ड प्रेस में कुछ Template दिए होते है, जिसे आप अपनी
वेबसाइट पेज के लिए Theme के रूप में इस्तेमाल करते हो. वर्ड प्रेस आपको
हजारो की तादाद में ऐसे Template देता है, आप उनमे से अपने लिए अपनी पसंद का Template चुन सकते हो और अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हो. अपनी वेबसाइट के लिए Template चुनने के लिए आप नीचे दिए कदमो का अनुसरण करे.
स्टेप 1 : सबसे पहले आप
वर्ड प्रेस को खोले और बायीं तरफ डैशबोर्ड ( Dashboard ) पर जाइये.
स्टेप 2 : आपको वर्ड प्रेस
और आपकी वेबसाइट से जुडी सारी चीजों की जानकारी एक नियमावली में मिलेंगी. उनमे से आप “ Appearance ” को चुने और उसके
बाद आप “
Themes ” पर क्लिक करे. आपको 1500 फ्री थीम ( Theme ) दिखाई जायेगी. जिनमे से आप किसी भी थीम
को पसंद करके अपने वेबपेज पर लगा सकते हो.
स्टेप 3 : जब आप अपनी पसंद
के थीम को चुन ले तब आप उसे अपने पेज पर इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए “ Install Now ” के बटन पर क्लिक
करे. उसके बाद आपको “ Activate ” पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 : इस तरह से आप
आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए थीम चुन सकते हो. आप चाहो तो थीम को
डाउनलोड भी कर सकते हो और उसे इनस्टॉल कर सकते हो.
वेबसाइट में पेज
बनाये ;
जब आपकी थीम
इनस्टॉल हो जाती है तो आप कंटेंट ( Content ) बनाने के लिए तैयार हो. अपनी वेबसाइट पर पेज
बनाने के लिए आप इन कदमो को अपनाये.
स्टेप 1 : आप फिर से वर्ड
प्रेस के डैशबोर्ड पर जाये और वहां से आप “ Page ” पर क्लिक करे. उसके बाद आपको कुछ आप्शन
दिखाए जायेंगे, आप उनमे से “ Add New ” पर क्लिक करे.
स्टेप 2 : इसके बाद आपको एक
पेज दिखाया जाता है जो बिलकुल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( MS Word ) के जैसा दिखता है, जहाँ आप कोई भी
फोटो डाल सकते हो, या कुछ भी लिख सकते हो और जैसे चाहो अपने पेज को लुक ( Look ) दे सकते हो.
स्टेप 3 : जब आप अपने पेज
को ख़त्म कर ले तो आप उसे सेव कर दें.
अपने पेज को मेनू
( Menu ) पर सेट करे :
स्टेप 1 : अगर आप अपने पेज
को मेनू पर सेट करना चाहते हो तो आप सबसे पहले “ Update ” पर क्लिक करे.
स्टेप 2 : उसके बाद आप
डैशबोर्ड में जाकर “ Appearance ” पर क्लिक करे, वहां से आप “ Menus ” पर जाए और क्लिक
करे.
स्टेप 3 : इसके बाद आपको
आपके द्वारा बनाये गये पेज को खोजने के लिए कहा जाएगा. आप पेज को खोजे और उसके
बाद “
Add to Menu ” पर क्लिक कर दें.
पोस्ट को ऐड ( Add ) और एडिट ( Edit ) करे :
अपनी वेबसाइट पर
पोस्ट को डालने के लिए आपको एक केटेगरी ( Category ) बनानी पड़ती है. उसके लिए आप डैशबोर्ड में
जाकर “
Post ” पर क्लिक करे, वहां आपको “ Category ” का आप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करे और
वहां से आप “
Blog ” पर क्लिक करें. इस तरह से आप उसे आसानी से अपने मेनू पर जोड़ सकते हो. इस
तरह से आपका ब्लॉग भी आपके पेज से जुड़ जाता है और आपकी सारी पोस्ट आपकी वेबसाइट पर
दिखाई देने लगती है.
तो इस तरह से
आपकी एक वेबसाइट तैयार हो जाती है. आपको डैशबोर्ड में और भी कुछ आप्शन मिलते है जिनके इस्तेमाल
से आप अपने वेबपेज और वेबसाइट को अधिक बेहतर बना सकते हो.
वेबसाइट को बनाने
के लिए प्लेटफार्म के अलावा कुछ तरीके और भी है जैसेकि HTML और Java. लेकिन इनके द्वारा वेबसाइट बनाने के लिए आपको पहले इसकी एक
लम्बी प्रिक्रिया को सीखना पड़ता है, जिससे आपका बहुत समय खराब हो जाता है. यदि आप खुद इस तरह
वेबसाइट नही बना सकते तो आपको किसी वेबसाइट एक्सपर्ट को बुलाना पड़ता है, जिसके लिए आपको
बहुत पैसे खर्च करने पड़ते है. इसलिए आज वेबसाइट बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका प्लेटफार्म
ही है. जिसकी मदद से आप खुद ही आसानी से कुछ मिनटों में अपने लिए वेबसाइट बना सकते हो.
वेबसाइट बनाने के
लाभ ;
-
वेबसाइट बनाने के
बाद आप इन्टरनेट के जरीये पुरे विश्व से जुड़ जाते हो. इसका फायदा ये होता है कि
जब कोई विख्यात कंपनी अपने लिए किसी अच्छे आवेदक की खोज कर रही होती है और उस खोज
में आपका नाम सर्च इंजन में सबसे ऊपर मिलता है तो आपके कंपनी के साथ जुड़ने के अधिक
चांस हो जाते है. वेबसाइट आपकी क्षमता, आपके हुनर, आपक जज्बे, आपकी सोच – विचार आदि सभी
चीजों की जानकारी उन्हें दे देता है. इस तरह से आप जॉब को नही खोजते बल्कि जॉब आपको खोजती है.
-
आपको वेबसाइट
बनाने के बाद बहुत कुछ सिखने के लिए मिलता है क्योकि आप वेबसाइट बनने के साथ साथ
वेब से भी जुड़ जाते हो.
-
आपको आपने विचारो
को और अपने ज्ञान को सबसे सामने लाने की आजादी मिल जाती है.
-
अगर आप कारोबारी
है और आप अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हो तो उसके लिए भी आप वेबसाइट का इस्तेमाल
कर सकते हो. जिसमे आप अपने कारोबार से संबधित जानकारी को डाल सकते हो और अपने उत्पाद की
विशेषता को डाल सकते हो. जिससे उपभोक्ता आपके उत्पाद के बारे में जान कर आपसे आसानी
से संपर्क कर सके.
-
आप वेबसाइट पर
अपना करियर भी बना सकते हो. इसके लिए आपको एक ब्रांड को निकलना पड़ता जिससे दुनिया आपके
ब्रांड को जाने लगे और आपका ब्रांड विख्यात होकर आपके लिए एक करियर तैयार करे.
Wordpress Domain Hosting Purchase karna |
Website Kaise Banayen, वेबसाइट कैसे बनायें, How to Create or Develop Website in Hindi, Website Banana Sikhiye, Online Website Banayen, ऑनलाइन वेबसाइट बनायें, Develop website online in hindi, Wordpress Website Banayen, Wordpress Domain Hosting Purchase karna.
YOU MAY ALSO LIKE
- कुंडली में राहू और शनि एक साथ
- नियम पालन करेंगे उपाय या कार्य सिद्ध
- ज्योतिष शास्त्र और भाग्य का संबंध
- ज्योतिष के अनुसार मकान की जानकारी
- वेबसाइट कैसे बनायें
- सेक्सी गर्म व् आकर्षक अभिनेत्री कंगना राणावत
- कीड़े मकोड़े आदि विषैले जीव काट लें तो उपचार
- चूहे काट लें तब ये देशी आयुर्वेदिक उपचार करें- ज्योतिष के अनुसार मकान की जानकारी
- वेबसाइट कैसे बनायें
- सेक्सी गर्म व् आकर्षक अभिनेत्री कंगना राणावत
- कीड़े मकोड़े आदि विषैले जीव काट लें तो उपचार
- यदि कुत्ता काट ले तो क्या करें
- अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर कैसे बनायें WordPress Blog
- ब्लॉगर से अपना ब्लॉग बनाईये Blogger Blog
No comments:
Post a Comment