Saubhagyank ko Samjhaiye | सौभाग्यांक को समझाइए | Explain Good luck Number Work


सौभाग्यांक:

किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि का योग उसका मूलांक होती है और उसकी जन्म की पूरी तारीख का योग उसका भाग्यांक होती है. तीसरा है उसका सौभाग्यंक जो उस व्यक्ति के नाम के अक्षरों से निकला जाता है. ये किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्थिरता देते है क्योकि इन्हें बदला नही जा सकता. सौभाग्यंक से अभिप्राय है आपके लकी नंबर से जो आपके नाम के कुल अक्षरों के योग से मिलता है. 


कभी कभी किसी व्यक्ति का सौभाग्यंक उसके अनुकूल नही होता. उस स्थिति में आपके जीवन में हर चीज़ गलत होती रहती है. क्योकि सौभाग्यंक आपके नाम के आधार पर निकला जाता है तो आप अपने नाम को बदल कर अपने सौभाग्यंक को भी बदल सकते हो और वो नाम चुन सकते हो जिसका सौभाग्यंक आपके अनुकूल हो. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
 
Saubhagyank ko Samjhaiye सौभाग्यांक को समझाइए
सौभाग्यांक को समझाइए

सौभाग्यशाली गाय :

माना जाता है कि गाय में हर देवी देवता वास करते है. तो गाय का घर में होना साक्षात भगवान का घर में होना भी माना जाता है. किन्तु आज के आधुनिक युग में गाय माता का हर घर में होना असंभव सा हो गया है. तो इस स्थिति में गाय माता की उपस्थिती उनकी मूर्ति के रूप में भी बहुत ही सौभाग्यशाली और प्रभावशाली मानी जाती है. अगर आप घर में और पूजा के स्थल पर गाय की मूर्ति रखते हो तो इससे आपके जीवन में भाग्य के द्वार खुलते है. आपका घर और जीवन धन धन्य से परिपूर्ण होता है, परिवार में वंशवृद्धि होती है और घर में सुख और समृधि का स्थाई निवास होता है. घर में आप गाय की मूर्ति को बैठक में भी स्थापित कर सकते हो. साथ ही आप गाय की मूर्ति को अपनी तिजोरी में भी रखो और अगर आप गाय के साथ बछड़े की भी मूर्ति रखे तो आपके लाभ में वृद्धि होगी और आपका जीवन सौभाग्य से भर जाता है.

 
Explain Good luck Number Work
Explain Good luck Number Work
Saubhagyank ko Samjhaiye, |सौभाग्यांक को समझाइए, Explain Good luck Number Work, Good Luck Mumber, Saubhagyank kya hai, Bhagyashali Gaay, भाग्यशाली गाय. 



YOU MAY ALSO LIKE 

स्मार्टफोंस यूटूयुब विडियो कैसे डाउनलोड करें
HTML में इमेज डाले
कलह निवारक ज्योतिषी उपाय
- दाम्पत्य जीवन के क्लेश को दूर करने के उपाय
- सास बहु व मानसिक शांति के उपाय

No comments:

Post a Comment