फोटो में आवाज डाल कर
विडियो बनाये
कुछ फोटो का इस्तेमाल करके
उन्हें विडियो में बदलना बहुत ही मजेदार होता है ख़ासकर तब जब उस विडियो के
बैकग्राउंड में आपकी पसंद का संगीत भी बज रहा हो. इसे विडियो डबिंग भी कहा जाता
है. किसी भी विडियो में आवाज डालने के लिए सबसे पहले तो आपके पास वो आवाज होनी
चाहिए जिसे आप विडियो में डालना चाहते हो. अगर आप विडियो में अपनी आवाज डालना
चाहते हो तो आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हो, या फिर आप किसी संगीत को डाउनलोड
करके विडियो में डाल सकते हो.
अपनी फोटो को विडियो में
बदले :
अगर आप अपनी फोटो से विडियो
बनाना चाहते हो तो सबसे पहले तो आपको एक स्लाइडशो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.
ताकि आप अपनी फोटो को विडियो में बदल सको. उसके बाद आपको नीचे दिए हुए कदमो का
अनुसरण करना होगा. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
How to Add Voice in Video |
स्टेप 1 : जब आप उस
एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके हो तो आप उसको ओपन करे.
स्टेप 2 : एप्लीकेशन को ओपन
करने के बाद आपको उसमे ऊपर “ Add Image ” के आप्शन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी गैलरी की
सभी इमेज दिखाई जाती है. आप उनमे से अपनी पसंद की इमेज को चुन सकते हो.
स्टेप 3 : जब आप अपनी इमेज
को चुन चुके हो तो आप उसे ऐड कर ले और उसके बाद आपको “ Add Music ” का आप्शन मिलता है. आप उस
पर क्लिक करिए. आपको आपकी सारी mp3 फाइल्स की एक लिस्ट दिखाई जायेगी, उनमे से आप किसी को चुन
कर ऐड कर दीजिये.
Photo Mein Awaaj Daal kar Video Banayen |
स्टेप 4 : अंत में आपको
आपकी विडियो के फोर्मेट के लिए कुछ आप्शन मिलते है जैसेकी MP4, MPEG, MKV, WMV, AVI इत्यादि. आप अपनी विडियो को जिस भी फॉर्मेट में चाहते हो उस पर क्लिक कर
दीजिये. किन्तु ध्यान रहे कि आप जितनी अच्छी गुणवत्ता वाले फोर्मेट को चुनते हो
आपकी विडियो का साइज़ भी उसी आधार पर कम या ज्यादा होता है.
स्टेप 5 : इनमे से किसी एक
फोर्मेट पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे “ Convert ” का आप्शन मिलता है. आप उस पर क्लिक कीजिये. कुछ ही देर में
आपकी फोटो की एक विडियो बन जाएगी, जिसके बैकग्राउंड में आपकी पसंद का संगीत भी
बजेगा.
फोटो की विडियो में आवाज डालें |
Photo Mein Awaaj Daal kar Video Banayen, फोटो की विडियो में आवाज डालें, How to Add Voice in Video, Add Voice in Images Video, Convert your photos in Video, pictures ko video mein badlen, फोटो को विडियो में बदलें.
YOU MAY ALSO LIKE
- फोटो की विडियो में आवाज डालें
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ड्रापडाउन लिस्ट
- एसक्यूएल में टेबल कैसे बनायें
- ईमेल में हस्ताक्षर कैसे जोड़ें
- पास्ता कैसे बनायें
- बाँझपन योग क्यों होता है
- दांतों के कीड़ों के इलाज का घरेलू उपचार
- SBI बैंक में Beneficiary जोड़े- ईमेल में हस्ताक्षर कैसे जोड़ें
- पास्ता कैसे बनायें
- बाँझपन योग क्यों होता है
- दांतों के कीड़ों के इलाज का घरेलू उपचार
- कुकर में चॉकलेट केक बनायें
- टोने टोटके की अदभूत शक्तियां
- मुंह के छालों का इलाज
No comments:
Post a Comment