इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

HTML Me Image Add Karen | HTML में इमेज डाले | Add Image in HTML

HTML में फोटो कैसे डाले?

HTML ( Hyper Text Markup Language ) एक कंप्यूटर भाषा है जिससे आप इन्टरनेट पर कोई वेबसाइट बना सकते हो. फिर आपके द्वारा बनाई गई इन वेबसाइट को कोई भी व्यक्ति जो इन्टरनेट से जुड़ा हो देख सकता है. इसे एक प्रकार की MARKUP भाषा कहा जाता है, जिसके अलग अलग एलिमेंट हमेशा किसी न किसी Content या Text की Marking करते रहते है. अगर आसान भाषा में कहा जाये तो HTML Information Technology दुनिया की सबसे आसान Scripting Language या Markup Language है जो दुनिया को किसी भी अन्य Programming Language की तुलना में ज्यादा तेजी से और आसानी से सीखी जा सकती है. 


HTML ( Hyper Text Markup Language ) :

·         Hyper Text एक ऐसा तरीका है जिसकी सहायता से आप वेब का इस्तेमाल कर सकते हो – इसके लिए आपको सिर्फ एक खास टेक्स्ट पर क्लिक करना होगा जिसे hyperlink कहा जाता है. Hyper का मतलब उससे है जो linear न हो अर्थात आप इन्टरनेट में क्लिक करके कहीं भी जा सकते हो, इसके लिए आपको किसी कर्म से नही चलना पड़ता. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...

HTML Me Image Add Karen
HTML Me Image Add karen


·         Markup का मतलब है एक HTML tag से है. इसका मतलब है कि आप किसी खास तरह के text को मार्क कर रहे हो अर्थात खोज रहे हो.


·         Language एक तरह का कोड वर्ड या सिंटेक्स (syntax) होता है जैसेकि कोई अलग भाषा.  


HTML काम कैसे करता है?

HTML कुछ छोटे छोटे कोड वर्ड की श्रंखला से बना है जोकि एक साईट के ऑथर के द्वारा किसी टेक्स्ट फाइल में लिखी जाती है और इन्हें टैग कहा जाता है. इसके बाद टेक्स्ट html file में सेव हो जाता है और फिर किसी ब्राउज़र के द्वारा देखा जा सकता है जैसेकि Internet Explorer इत्यादि. ये ब्राउज़र पहले फाइल को पढ़ते है और फिर उस फाइल को ये एक ऐसी फॉर्म में बदल देते है जिसकी मदद से हम उन्हें देख पाते है. 


HTML वेब पेज पर इमेज को कैसे डाले?

वेब ज्यादातार टेक्स्ट को ही सपोर्ट करता है लेकिन वेब की क्षमता बढ़ने के कारण अब वेब आपको पिक्चर की सुविधा भी देता है, जिसे हम आसान भाषा में इमेज, ग्राफ़िक्स आदि कहते है. ये आजकल बहुत ही विख्यात है. आज हम आपको बताएँगे कि आप अपने वेब पेज पर इमेज को कैसे डाल सकते हो या फिर एक पेज से दुसरे पेज पर इमेज को कैसे लगा सकते हो.


इमेज के प्रकार :

इमेज के कई प्रकार होते है जैसे की .gif, .jpeg इत्यादि. तो इमेज को अपने वेब पेज पर डालने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपकी इमेज का फॉर्मेट कौन सा है. ज्यादातर हर ब्राउज़र में 2 तरह की इमेज का इस्तेमाल किया जाता है वे है .gif और .jpeg. लेकिन हम आपको कुछ अतिरिक्त इमेज के फॉर्मेट के बारे में भी बता रहे है जो निम्नलिखित है – 


·         .gif : ये फाइल लगभग 8 बिट पर आधारित होती है और ये लगभग 256 तरह के रंगों पर काम कर सकती है. इसीलिए इन् फाइल को ज्यादातर ग्राफ़िक्स, आइकॉन और ड्राइंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप अपने वेब पेज में कोई ऐसी इमेज डालना चाहते है जिसमें किसी गली का नक्शा है तो आपके लिए .gif फाइल का प्रयोग एक बहुत ही अच्छा आप्शन है. 


.gif फाइल्स के और भी कई फायदे होते है जैसेकि आप इनको एनिमेट कर सकते हो. कई .gif फाइल में बैकग्राउंड पारदर्शी होता है, ऐसा ज्यादातर एनिमेटेड फाइल में होता है. आप इसको रेखाचित्रो की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो. 


·         .jpeg ( .jpg ) : इस फॉर्मेट को किसी भी फोटो को वेब पेज पर डालने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योकि यह 24 बिट फाइल पर आधारित है और ये करीब 15 मिलियन रंग पर काम कर सकता है. 


·         .png : png ( Portable Network Graphic ), इसको .gif की जगह इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें पारदर्शिता के कण कम होते है, फिर भी वेब ब्राउज़र इसे आसानी से स्वीकार कर लेता है लेकिन अब भी कुछ ऐसे ब्राउज़र है जो .png इमेज फॉर्मेट को स्वीकृति नही देते है.


·         .bmp : आप कभी भी किसी bitmap इमेज को किसी भी वेबपेज पर नही डाल सकते, हालांकि कुछ ऐसे ब्राउज़र है जो इन इमेज को सपोर्ट करते है. इसको आप इसलिए इस्तेमाल नही कर सकते क्योंकि इसे कंप्यूटर आपके लिए खुद बनता है.
 
HTML में इमेज डाले
HTML में इमेज डाले

अपनी फोटो को पाना :

अपनी फोटो को पाने के बहुत सारे तरीके होते है लेकिन आप चाहो तो आप अपनी खुद की इमेज भी बना सकते हो जिसके लिए आप स्कैनर का इस्तेमाल कर सकते हो. इस तरह से आपका आपकी इमेज पर भी पूरी तरह से नियंत्रण होता है. किसी भी इमेज को पाने का सबसे आसान साधन है इन्टरनेट क्योकि इन्टरनेट पर लाखो ऐसी साईट है जो आपको मुफ्त में इमेज प्रदान करती है चाहे फिर वो .gif हो या फिर .jpeg


अगर आप इन्टरनेट से इमेज ले रहे है तो सबसे पहले आप इन्टरनेट पर जाकर अपनी पसंद की इमेज को दूँढे फिर उस इमेज पर जाकर क्लिक कीजिये और माउस का राईट बटन दबाये, आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आप save picture as पर क्लिक कीजिये. ऐसा करने से आपकी इमेज आपके कंप्यूटर की मेमोरी / हार्ड डिस्क में सेव हो जाएगी. 


अपनी इमेज / फोटो को डाले :

शुरुआत करने से पहले ये जांच लें कि आपकी इमेज उसी फोल्डर में हो जिसमे आपका वेब पेज है. इसके लिए आप नीचे दिए गये उपायों को अपना सकते हो.


<img>tag का मतलब है आपकी इमेज. आपको इसको बंद करने की जरूरत नही है ( </img> ). बल्कि आपको कुछ और चीज़ो की जरूरत पड़ेगी.


मान लो कि आपकी इमेज का नाम thisimage.gif है. तो आप इस इमेज को उसी फोल्डर में रखो जिसमे आपका वेबपेज है. इसको अपने वेबपेज में डालने के लिए आप नीचे दिए तरीके को अपना सकते हो.


<img src=”thisimage.gif” alt=”this picture”>

आप <img>tag के साथ src attribute को भी जरुर डाले. क्योकि ये वेबपेज पर आपकी इमेज की लोकेशन के बारे मे बताता है.


इमेज को और टेक्स्ट को एक पंक्ति में रखे :

आप अपनी इमेज और टेक्स्ट को आसानी से एक पंक्ति में रख सकते हो. इमेज ज्यादातर टेक्स्ट का हिस्सा बन जाती है. Align attribute का इस्तेमाल भी इमेज को और टेक्स्ट को ऊँचा और नीचा रखने के लिए होता है. जैसेकि – 


<img src=”thisimage.gif” align=middle>

इससे आपकी इमेज बीच में आकर सेट हो जाती है.

<img src=”thisimage.gif” align=top>

इससे टेक्स्ट ऊपर चला जाता है.

<img src= “thisimage.gif” align=bottom>

इस तरह से आपकी इमेज और टेक्स्ट नीचे आ जाता है.

इसके अलावा भी 2 और align values है Left और  Right

<img src= “thisimage.gif” align=right>

इससे आपका टेक्स्ट बाये हाथ की तरफ आ जाता है और आपकी इमेज दाए हाथ की और आ जाती है. ये एलाइनमेंट ज्यादातर मैगज़ीन के लिए या फिर किसी डॉक्यूमेंट के लिए इस्तेमाल होती है.

<img src “thisimage.gif” align=left>

इस एलाइनमेंट से आपका टेक्स्ट दाए हाथ की तरफ आ जाता है और आपकी इमेज बाये हाथ की तरफ चली जाती है. 


अपनी इमेज के आकर को बदलना :

आपने कई बार एक इमेज को कई अलग अलग आकर में देखा होगा. लेकिन ऐसा सिर्फ jpg  फाइल में ही होता है. ऐसा आप इमेज की लम्बाई, चौड़ाई को बदल कर आसानी से कर सकते हो. जैसेकि –

<img src=”thisimage.jpg” alt=”sunset” width=150>

<img src=”thisimage.jpg” alt=”sunset” height=100 width 300>

इस तरह आप अपनी इमेज को किसी भी आकर में आसानी से सेट कर सकते हो. 


इमेज को लिंक में बदले :

सबसे पहले आप अपनी इमेज के लिए एक hyperlink बना लें, क्योकि ये इमेज के पते की तरह काम करता है. ताकि जब कोई और आपकी इमेज को देखना चाहे तो उस hyperlink का इस्तेमाल करके आसानी से देख सके. अपनी इमेज के लिए hyperlink बनाने के लिए आप नीचे दिए गये तरीके को अपना सकते हो. 


<><IMG SRC=”thisimage.gif” ALT=”Home”></A>

तो इस आपकी इमेज के चारो तरफ एक बॉर्डर बन जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपने अपनी इमेज को अपने वेबपेज पर शुरू कर दिया है और अब आपकी इमेज को आपके वेबपेज पर कोई भी देख सकता है.


आप अपनी इमेज की सारी सेटिंग / कोडिंग ऑफलाइन भी कर सकते हो. आप अपनी सारी कोडिंग को कंप्यूटर में सेव कर सकते हो और फिर आप इसको आसानी से वेब पर डाल सकते हो. इसके बाद आपके पास जब भी कोई नया सामान हो आप उसे अपने वेबपेज पर डाल सकते हो. 


नोट :

-    HTML का इस्तेमाल वेबपेज बनाने के लिए किया जाता है.

-    HTML का वेबपेज बनाने के लिए कई बहुत टैग का इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए इसको टैग पर आधारित भाषा भी माना जाता है.

-    HTML का टैग हमेशा ब्रैकेट के बीच में ही होता है.

-    इसमें आप अलग अलग तरह के ऑब्जेक्ट, रंग या लेआउट का इस्तेमाल कर सकते हो.

-    अगर आप वेब की दुनिया में नये हो तो ये आपके लिए बहुत ही सहायक होता है.


HTML के लाभ:

1.       इसका सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है.

2.       चाहे आप कोई भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हो, HTML को हर ब्राउज़र सपोर्ट करता है.

3.       इसको इस्तेमाल करना और सीखना बहुत आसान होता है.

4.       इसे आप हर विंडो में इस्तेमाल कर सकते हो इसलिए आपको इसे अपने कंप्यूटर में चलाने के लिए अलग से कोई सॉफ्टवेर नही खरीदना पड़ता.


HTML के नुकसान:

1.       ये सिर्फ स्थिर और प्लेन पेज को ही बना सकता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप कोई डायनामिक पेज बना रहे है तो आप HTML का इस्तेमाल नही कर सकते.

2.       इसमें आपको बहुत सारे कोड को डालना पड़ता है तभी आपका कोई वेबपेज बन पाता है.

3.       HTML में सुरक्षा से सम्बंधित फीचर अच्छे नही है.

4.       अगर आपको किसी वेबपेज को बनाने के लिए कुछ लम्बे कोड डालने पड़ते है तो उसके लिए आपको थोड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है.
 
Add Image in HTML
Add Image in HTML

HTML Me Image Dale, HTML में इमेज डाले, Add Image in HTML, HTML, Hyper Text Markup Language, webpage par image, get, set, add  and align image, image ka aakar or use link me badle, html ke laabh, haani, HTML के फायदे और कमियाँ. 




YOU MAY ALSO LIKE 

स्मार्टफोंस यूटूयुब विडियो कैसे डाउनलोड करें
HTML में इमेज डाले
कलह निवारक ज्योतिषी उपाय
- दाम्पत्य जीवन के क्लेश को दूर करने के उपाय
- सास बहु व मानसिक शांति के उपाय
- डाउनलोड यू ट्यूब विडियो

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

3 comments:

  1. Mobile photo ko jpg main kaise badlen ? upload Kaiser Karen ??

    ReplyDelete
    Replies
    1. Raja Ram Ji,

      Mobile Photos ko JPG ya kisi anya format mein convert karne ke liye aapko kisi image converter ka istemal karna hoga. Iske liye aap kisi online image converter ka prayog bhi kar sakte hai.

      Aap Image ko Kahan Upload karna chahte hai?, ye btayen tabhi hum aapki puri sahayta kar paayenge.

      Sampark ke Liye Dhanyavaad
      Jagran Today Team

      Delete
  2. Blogger k simple theme ko kease edit kiya hai plz btao aapne power by blogger kease removed kiya or home k neche ye post kease dali plz reply me

    ReplyDelete

ALL TIME HOT