Cookies सक्रिय करें ( How to enable Cookies )
Cookies एक ऐसी सत्र (
Term ) है जिसका इस्तेमाल web server द्वारा web browser को भेजें गये मेसेज को पढने के लिए किया जाता है. ब्राउज़र
इस डाटा को एक टेक्स्ट फाइल ( Text
file ) के रूप में संचित करता है. इसके बाद जब भी
ब्राउज़र पेज से सर्वर के लिए अनुरोध करता है तो इस मेसेज को दोबारा सर्वर के पास
भेजा जाता है ताकि वो पेज ओपन हो सके.
Cookies का सबसे महत्वपूर्ण कार्य ये होता है कि ये ब्राउज़र को
इस्तेमाल करने वाले को पहचाने और उसके लिए वेबपेज को उपलब्ध कराये. जब भी आप किसी
वेबसाइट को cookies की मदद से डालते हो तो आपसे कुछ आपकी जानकारियों के बारे
में पूछा जाता है जैसेकि आपका नाम, आपकी ईमेल एड्रेस और रूचि इत्यादि. आपकी ये
सारी जानकारी आपकी cookies में संचित हो जाती है और वेब ब्राउज़र को भेज दी जाती है.
इस तरह से जब आप दोबारा से उस वेबसाईट को खोलते हो तो ब्राउज़र आपकी जानकारी को
सर्वर तक भेजता है और आपकी वेबसाइट ओपन होती है.
Cookies के प्रकार :
Cookies के मुख्यतः दो प्रकार होते है –
·
Session
Cookies - इन्हें Transient cookies भी कहा जाता है. ये आपके इन्टरनेट ब्राउज़र के बंद होते ही
अपने आप मिट जाती है और ये आपके कंप्यूटर से भी किसी तरह की जानकारी नही ले पाता.
जैसाकि इस cookie के नाम से ही पता चलता है कि ये सिर्फ एक सत्र ( session ) के लिए ही cookie को संचित करते है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
कूकीज को सक्रिय कैसे करें |
·
Persistent
Cookies – इन्हें Permanent cookies और stored
cookies भी कहा जाता है. ये आपके
हार्ड ड्राइव में संचित हो जाती है. इनकी एक Expiry Date होती है और ये उस समय तक
संचित रहते हो. इनका इस्तेमाल आपकी पहचान की जानकारियों को संचित करने के लिए किया
जाता है.
·
कंप्यूटर में cookies enable करें :
स्टेप 1 : आप “ Start ” बटन पर जाकर “ Internet Explorer
” को ओपन करें.
स्टेप 2 : आपकी
कंप्यूटर स्क्रीन के दायी तरफ ऊपर आपको “ Tools ” का आप्शन मिलता है, आप उस
पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : इसके बाद
आपको एक तालिका दिखाई देती है जिसमे बिलकुल नीचे आपको “ Internet Option ” पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 : इसके बाद
आपके सामने एक डायलाग बॉक्स आता है जिसमे आपके इन्टरनेट से सम्बंधित सारी
जानकारियां होती है, उसमे से आप “
Privacy ” पर क्लिक करें.
स्टेप 5 : अब आपके
सामने एक स्लाइडर ( Slider ) होता है जो आपके इन्टरनेट ब्राउज़र की cookies को दिखता है. अगर आप सभी वेबसाइट से cookies पाना चाहते हो तो आप उसे
ऊपर तक खिंच दे और आप cookies को नही पाना चाहते तो आप उसे नीचे कर दे.
इस तरह साप पाने
कंप्यूटर में cookies को प्राप्त भी कर सकते हो और उन्हें रोक भी सकते हो.
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
Cookies ko Sakriy Kaise Karen |
·
वेब ब्राउज़र की मदद
से Cookies Enable करें :
स्टेप 1 : इसके लिए
आप सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करें.
स्टेप 2 : वहाँ से
आप “ Menu ” से “ Setting ” पर जाकर “
Privacy and Security ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : नीचे आपको
“ Accept Cookies ” का आप्शन दिखाई देगा. आप उस पर जाकर उसे “ On ” कर दें.
इस तरह से आपके एंड्राइड
फ़ोन में cookies प्राप्त होने लगती है.
·
क्रोम ( Chrome ) का इस्तेमाल करके cookies प्राप्त करें :
स्टेप 1 : इसके लिए
आप गूगल क्रोम को ओपन करें.
स्टेप 2 : फिर आप
वहां से ऊपर दिए “ Menu ” पर जाएँ और “
Setting ” पर जाएँ.
स्टेप 3 : नीचे आपको
“ Content Setting ” का आप्शन मिलता है, आप उस पर क्लिक करें और वहाँ से आप “ Accept Cookies ” के आप्शन को चिन्हित कर दें.
·
आई फ़ोन ( I Phone ) में safari का इस्तेमाल करके cookies enable करें :
स्टेप 1 : आप अपने
आई फ़ोन की होम मेनू से “ Setting ” पर जाएँ.
स्टेप 2 : वहाँ से
आप “ Safari ” के आप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद आप “ Privacy & Security ” पर जाएँ.
स्टेप 3 : आपको नीचे
“ Block Cookies ” का आप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करके “ Accept ” को चुन लें.
स्टेप 3 : अब आप
वहां “ From visited ” पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4 : इसके बाद
आप अपने होम मेनू पर वापस आकर ब्राउज़र को ओपन करे और उसे रिफ्रेश करें.
·
विंडो फ़ोन ( Window Phone ) में cookies
enable करें :
स्टेप 1 : पहले आप Internet Explorer को ओपन करें.
स्टेप 2 : वहाँ से
आप “ Menu ” से “ Setting ” पर जाकर क्लिक करें.
स्टेप 3 : नीचे आपको
“ Allow cookies on my phone ” का आप्शन मिलता है, आप उसको चिन्हित करें.
इस तरह से आपके
विंडो फ़ोन में cookies enable हो जाती है.
How to Enable the Cookies |
Cookies ko Sakriy Kaise Karen, कूकीज को सक्रिय कैसे करें, How to Enable the Cookies, Activate Cookies in Android Phone iPhone and Smartphones, Types of Cookies, Cookies enable in Web Browser and Computer, कूकीज के प्रकार, Cookies ke Prkar.
YOU MAY ALSO LIKE
- क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है
- मनचाही भूमि प्राप्त करने के टोने टोटके और उपाय
- ऑनलाइन धन पैसे कैसे कमार्यें
- पी डी एफ फाइल में बदलाव करें
- कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए डेटिंग टिप्स
- लड़कों के लिए डेटिंग टिप्स
- स्मार्टफोंस में पीडीएफ बदलें अडोब रीडर से
- लड़कियो के लिए डेटिंग टिप्स
- कूकीज को सक्रिय कैसे करें
- धन तेरस के चमत्कारी टोने टोटके और उपाय
- वास्तु के महत्व और सुझाव
- क्रिसमस डे और चिमनी का महत्व
No comments:
Post a Comment