ब्रेड बनाये
ब्रेड सभी को पसंद होते है क्योंकि
ये स्वादिष्ट और मुलायम होते है. साथ ही सभी सुबह नाश्ते मे ब्रेड को खाना बहुत
पसंद करते है. लेकिन जब हम ब्रेड के बारे में सुनते है तो उसके बनाने के तरीके के
बारे में सोच कर लगता है कि उसे बनाना बहुत ही मुश्किल है किन्तु ऐसा है नही इसे
बनाना बहुत ही आसान होता है और आप इसे आसानी से अपने घर पर भी बना सकते हो. जिसके
लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को अपनाना होगा.
ब्रेड को बनाने के लिए आपको
सबसे एक कटोरे, एक बड़े चम्मच, एक कप, एक पैन और एक टॉवल की जरूरत होगी.
आवश्क सामग्री :
ब्रेड को बनाने के लिए आपको कुछ साधारण सी सामग्री की आवश्कता होती है जो आपके
घर में आसानी से मिल जाती है.
दूध – ¼ कप
चीनी – 5 चम्मच
मक्खन – 5 चम्मच
सुखा खमीर – 1 पैकेट
आटा – 2 से 3 कप
नमक – स्वादानुसार
कुछ कॉर्न स्टार्च या ना
चिपकने वाला कुकिंग स्प्रे CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
ब्रेड कैसे बनायें |
विधि :
स्टेप 1 : सबसे पहले आप
अपने पैन में पानी भर कर उसे गर्म कर लो, उसके बाद आप उस पानी की निकल दो और गर्म
पैन को आप अलग कर लो,
स्टेप 2 : अब आप पैन में
खमीर डाल लो और उसमे थोडा गर्म पानी मिला लो. इसे आप एक चम्मच की सहायता मिला लो.
आपको इसमें कुछ बुलबुले उठते हुए दिखाई देंगे, तो आप इसे तब तक मिलते रहे जब तक
इसमें कोई बुलबुला ना रहे.
स्टेप 3 : इसके बाद आप एक
माइक्रोवेव में थोडा मक्खन डाल कर उसे पिंघला ले और उसके बाद आप इसमें दूध, चीनी
डाले. इसके बाद आप अपने खमीर में थोडा नमक मिला कर उसको भी इसी में डाल ले. साथ ही
आप उसे एक चम्मच से अच्छी तरह मिलते रहे. इसको तब तक मिलते रहो जब तक आपको ये ना
लगे की सब अच्छी तरह से मिल गया है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
How to Bake Bread |
स्टेप 4 : अब आप इसमें 2 कप
आटा डाल कर अच्छी तरह मिलाये. जब तक ये मिश्रण चिपचिपा है तब तक आप हर मिनट
में ¼ कप आटा मिलते रहे और जब ये मिश्रण अपना चिपचिपापन खो दे तो
आप इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दे.
स्टेप 5 : आप इस आटे को
निकल ले और इसे गूंथना शुरू कर दे. इसे आप 10 मिनट तक अपने हाथो से गुंथे. अब आप
एक और कटोरे को ले और उसमे नॉन स्टिक तेल या स्प्रे डाल दें. उसके बाद आप इस
मिश्रण को एक बॉल की तरह बना कर इस कटोरे में डाल दे.
स्टेप 6 : अब आप इस कटोरे
पर एक कपडा ढक कर इसे 1 घंटे के लिए किसी गर्म जगह पर रख दे. 1 घंटे बाद आपका आटा
दुगना हो चूका होगा. अब आप अपने टेबल पर थोडा सा नॉन स्टिक स्प्रे छिड़क ले और आटे
को अपने टेबल पर निकल ले और इसे अपने पैन के आकर के हिसाब से फैला ले. साथ ही आप
इस पर थोडा सा सुखा आटा भी छिड़क दे ताकि ये चिपके ना.
स्टेप 7 : अब आप आटे को एक
पैन में पावरोटी की तरह आकर देकर डाल ले और पैन को आप एक टॉवल से ढक दें और इसे एक
घंटे के लिए फिर छोड़ दे. इस तरह से आपका ब्रेड थोडा और बढ़ जायेगा.
स्टेप 8 : अब आप अपने ब्रेड
को 400 डिग्री फ़ारेनहाइट / 200 डिग्री सेल्सियस पर 30 मिनट के लिए एक ओवन में रख
दे.
स्टेप 9 : 30 मिनट हो जाने
के बाद आप इसे ओवन से सावधानी से बाहर निकल ले और बाहर निकलते ही आप इसे पैन से भी
बाहर निकल ले और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे.
स्टेप 10 : ठंडा होने के
बाद आपका स्वादिष्ट ब्रेड खाने के लिए तैयार है. आप इसे काटे और इसके स्वाद का
आनंद ले.
सावधानियां :
- जब आप ब्रेड का मिश्रण बना रहे हो तो इस बात का खास ध्यान
रखे कि मिश्रण चिपचिपा ना रहे. साथ ही उसमे किसी भी तरह का कोई बुलबुला ना रहने
पाये.
- जब आप इसे बके करे तो आप इस बात का भी ध्यान रखे कि ब्रेड
स्पंजी ना रहे.
आप पैन में नॉन स्टिक
स्प्रे का इस्तेमाल जरुर करे वरना आपका मिश्रण पैन से चिपक जायेगा और आपका मिश्रण
ख़राब हो जायेगा.
Bread Kaise Banayen |
Bread Kaise Banayen, ब्रेड कैसे बनायें, How to Bake Bread, Cook Bread at home, Ghar par Bread kaise Banayen, घर पर ब्रेड कैसे बनायें.
YOU MAY ALSO LIKE
- हीट सिंक के कार्य
- कंप्यूटर हार्डवेयर को समझाइए
- माइक्रोफोन के कार्य बताइए
- माइक्रोफोन के प्रकार और फायदे नुक्सान
- रिश्तों में मिठास कैसे लायें
- सुख समृधि के लिए टोटका
- यू पी एस कैसे काम करता है
- कंप्यूटर केस कैसे काम करता है- माइक्रोफोन के प्रकार और फायदे नुक्सान
- रिश्तों में मिठास कैसे लायें
- सुख समृधि के लिए टोटका
- यू पी एस कैसे काम करता है
- प्रकर्ति द्वारा कार्य संपन्न
- स्पीकर्स क्या होते है
- स्मार्ट कैसे बनें
No comments:
Post a Comment