अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री और सुपर मॉडल दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ था . जो की बॉलीवुड सिनेमा में एक नायिका के रूप में उभरी हैं. जिनके अभिनय का हर कोई दीवाना है. फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस अभिनेत्री की पहली फिल्म सुपर हिट रही. इस फिल्म में इनके अपोजिट शाहरुख खान थे.
कैरिएर :
मॉडलिंग- दीपिका पादुकोण कॉलेज में पढने के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग करने का निर्णय लिया. इनके आकर्षक लुक और अच्छे कद के कारण हर कोई इन्हें यही सलाह देता था. उन्होंने कई प्रसिद्ध भारतीय ब्रैंडन के लिए मॉडलिंग की, जिनमे लिरिल, डाबर, क्लोज अप टूथपेस्ट, लिमका आदि की मॉडलिंग की है. इन्होंने एक्सिस बैंक के लिए भी मॉडलिंग की है. उनके लिए कई प्रतिष्ठित मॉडलिंग के ऑफर आये, इसमें भारत का एक प्रचलित ज्वैल्स ब्रांड ज्वैल्स ऑफ़ इंडिया के लिए भी चुना गया. दीपिका पादुकोण की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपस्तिथि तब दर्ज हुई जब मेबेलिन ने उन्हें अपना नया अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया.
जब पांचवां किंगफिशर
वार्षिक समारोह हुआ तो उसमे इन्हें उस वर्ष की शीर्ष मॉडल के रूप में पुरस्कार
दिया गया. 2006 में आईडिया जी फैशन पुरस्कार में उन्हें फीमेल मॉडल ऑफ़ दी इयर और फेस ऑफ़ दी इयर के रूप में दो पुरस्कार मिले.
कुछ दिनों के बाद इन्हें किंगफ़िशर एयरलाइन्स की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना
गया. उसके बाद इन्हें लीवाइस और टीसाट एसए ने भी उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर
चुना. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...

खुबसूरत और गर्म बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

अभिनय - मॉडलिंग में सफल होने के बाद उन्होंने अभिनय में कदम रखा. हिमेश रेशमिया के पॉप एल्बम आप का सुरूर में और नाम तेरा में संगीत विडियो से शुरू किया.
उनकी पहली फिल्म कन्नड़ की थी जिसका नाम ऐश्वर्या था, इस फिल्म में अभिनेता उपेन्द्र थे. बॉलीवुड में इन्होने फराह खान की फिल्म शुरुआत की. जो इनकी सफलता की पहली सफलता थी. इनकी पहलीं फिल्म ओम शांति ओम भारत और विदेश दोनों जगह की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. उनका अभिनय बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म ने इन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री पुरस्कार दिलाया. इनके अभिनय की वजह से इन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामंकन मिला. उनके प्रतिभा और योग्यता का गुणगान किया गया.
व्यक्तिगत जीवन और निजी जिंदगी – आम लोगों की तरह दीपिका की भी छोटी सी फैमिली है जिनसे उन्हें बहुत लगाव है. वो अपने माता पिता की पहली संतान हैं. ये बंगलोर में पली थीं इनकी मात्र भाषा कोंकड़ी है. वो अपने हिन्दू धर्म के प्रति लगाव रखती हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं.
फ़िल्में :- ओम शान्ति ओम, चांदनी चौक टू चाइना, बचना ए हसीनों, लव आज कल, हॉउस फुल, कॉकटेल, रेस 2, ये जवानी है दीवानी, हैप्पी न्यू इयर, गोलियों की रास लीला रामलीला आदि फिल्मों में काम किया. इनकी लगभग सारी फ़िल्में हिट रहीं.
नामांकन और पुरस्कार:-
फिल्म फेयर पुरस्कार
विजेता
· 2008: फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला पुरस्कार : ओम शांति ओम
· 2008: सोनी हेड एंड शोल्डर्स का नया चेहरा पुरस्कार :
स्टार स्क्रीन पुरस्कार :- 2008 में इन्हें नवोदित कलाकार के लिए स्टार स्क्रीन पुरस्कार मिला. उसी वर्ष इन्हें जोड़ी नं. 1 का पुरस्कार मिला. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...

Beautiful Hot Bollywood Actress Deepika Padukon

जी सिने पुरस्कार :-
विजेता
2008 में सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला के लिए जी सिने पुरस्कार मिला.
मनोनीत
2008 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए जी सिने पुरस्कार के लिए मनोनीत किया गया.
आइफा अवार्ड्स:-
विजेता
2008 में सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला के इए इन्हें र्आइफा अवार्ड मिला.
मनोनीत
2008 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री होने के कारण र्आइफा अवार्ड के लिय मनोनीत किया गया.

Deepika Hot Adult Images Photos wallpapers

Beautiful Hot Bollywood Actress Deepika Padukon, खुबसूरत और गर्म बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, Khubsurat Garm v Sexy abhinetri Deepika Padukon, Deepika Hot Adult Images Photos wallpapers, Deepika Padukon, दीपिका पादुकोण.
YOU MAY ALSO LIKE
- खुबसूरत गर्म और सेक्सी अभिनेत्री कैटरीना कैफ
- प्रोजेक्टर के प्रकार और फायदे
- खुबसूरत और गर्म बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
- प्लॉटर इंस्टालेशन और इसके कार्य
- प्लॉटर के प्रकार
- मोबाइल नंबर से किस्मत जगाना
- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान
- बॉलीवुड फिल्म जज्बा- प्लॉटर इंस्टालेशन और इसके कार्य
- प्लॉटर के प्रकार
- मोबाइल नंबर से किस्मत जगाना
- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान
- आम फल क्या है समझाइये
- आम के आयुर्वेदिक उपयोग
- देशी दवाई में आम का इलाज
No comments:
Post a Comment