जीवन में कई बार
ऐसा होता है कि आपके सामने कुछ ऐसी मुश्किले आ जाती है जिनको दूर करने के लिए आपको
धन की आवश्कता होती है. जब आप धन के बारे में विचार करते है तो आप पाते हो कि आपके
किसी मित्र ने आपसे कुछ धन उधार लिया था और वो अब तक लौटाया नही है. आप अपने मित्र
के पास जाते हो लेकिन वो भी उस वक़्त आपकी सहायता से मना कर देता है. फिर आप किसी
और जगह का विचार करते हो जहाँ से आपको धन मिल सके किन्तु आपके साथ फिर वही होता है
कि आपके पास धन तो है लेकिन वो आपके पास आ नही रहा. आप महसूस करते हो कि आपका पैसा
फंस गया या रुक गया है इसलिए आपके पास नही पहुँच पा रहा.
इसके अलावा कई
बार ऐसा होता है कि आप अपने धन को अपने किसी रिश्तेदार या सहकर्मी को ब्याज के
लालच में ब्याज पर दे देते है लेकिन फिर वे लोग आपके धन को वापस देने में समर्थ
होने के बाद भी आना कानी करने लगते है और अपने दुखो के बारे में आपको बता कर आपको
पैसे देने से मना कर देते है. ऐसी स्थिति में न आपको ब्याज ही मिलता बल्कि आपका मूल
धन भी मिलना मुश्किल हो जाता है. आप इन स्थितियों को सुधारने के अनेक प्रयास करते
हो लेकिन कुछ नही हो रहा. आप परेशान हो जाते हो. आज हम आपको आपकी इन्ही परेशानियों
से मुक्त करने के उपाय बता रहे है. जो निम्नलिखित है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
रुका हुआ धन प्राप्त करे |
-
इस उपाय को करने
के लिए आपको बुधवार के दिन को चुनना है, खासकर अगर वो बुधवार कृष्ण पक्ष का हो या
फिर अमावस्या का हो तो सबसे अच्छा है. आप बुधवार को शाम के समय मीठे तेल की पांच
पुड़ियाँ बना ले.
-
आप उन पूड़ियों को
एक के ऊपर एक करके रखे और सबसे ऊपर वाली पुड़ी पर एक स्वास्तिक का चिह्न भी जरुर
बनाये, साथ ही आप उसके ऊपर गेहूं के आटे से बना दीपक बना कर रख दे, आप उस दीपक में
सरसों के तेल को भी डाल दे.
Apna Ruka Hua Dhan or Paisa Kaise Paayen |
-
अब आप उस दीपक को
जला ले और दीपक पर रोली से तिलक करे. इसके बाद आप उस दीपक को पीले और लाल रंग के
फूलो को अर्पित करे. लेकिन इस बात को जरुर स्मरण रखे कि आप इस पूरी पूजा के दौरान
भगवान श्री गणेश से उस व्यक्ति ( जिसको आपने धन
दिया था ) से अपने धन को वापस पाने
की प्रार्थना जरुर करते रहे.
-
अब आप अपने बाये
हाथ की हथेली पर कुछ सरसों के दाने और कुछ उड़द की दाल के दाने ले ले और उन्हें उस
व्यक्ति के घर के मुख्य दरवाजे के सामने रख दे.
ऐसा करने से आपका
रुका हुआ धन आपको जरुर वापिस मिलेगा और वो व्यक्ति जिसको आपने धन दिया था वो जल्दी
ही आपके धन को स्वयं ही आपको वापस देने आएगा और आप अपने धन को प्राप्त कर उसका
उचित इस्तेमाल करके अपनी परेशानियों को दूर कर सकेंगे.
Recover your Stuck money |
Apna Ruka Hua Dhan or Paisa Kaise Paayen, रुका हुआ धन प्राप्त करे, Recover your Stuck money, Recover the Hold Funds, Ruke hau dhan ko prapt karne ke Totke, रुके हुए धन को प्राप्त करने के टोटके.
YOU MAY ALSO LIKE
- स्कैनर और उसके प्रकार
- मूलांक क्या है वर्णन कीजिये
- मूलांक के अनुसार स्वभाव और रोग
- चक्कर आने के आयुर्वेदिक उपचार
- कीबोर्ड कैसे काम करता है
- माउस के लाभ और हानि
- रुका हुआ धन प्राप्त करे
- साउंड कार्ड कैसे कॉन्फ़िगर करें- चक्कर आने के आयुर्वेदिक उपचार
- कीबोर्ड कैसे काम करता है
- माउस के लाभ और हानि
- रुका हुआ धन प्राप्त करे
- हार्ड डिस्क क्या होती है
- प्रिंटर और उसके प्रकार
- खोले अपनी बंद किस्मत के ताले
No comments:
Post a Comment