स्मार्टफोन में इन्टरनेट को
चलाने और उसके काम करने के आधार से जुडी कुछ संचार के सेवाए –
GSM :
GSM ( Global System for
Mobile Communication ) एक बिना तार पर काम
करने वाली संचार की तकनीक है. ये आपके स्मार्टफोन में 2G नेटवर्क को चलाने
के लिए इस्तेमाल होता है. GSM में कुछ छोटे मेसेज को भेजने के लिए भी बनाया गया था जोकि
इसके डाउनलोड करने की क्षमता पर आधारित है. ये वौइस दूर – संचार, डाटा को भी समर्थन
देता है. इसकी डाटा रेट लगभग 9.6 kb/s होती है. जिसे आजकल
बहुत कम माना जाता है.
GPRS :
GPRS ( Generl Packet
Radio Service ) आपको GPS से ज्यादा गति
प्रदान करता है. इसको GPS की जगह इस्तेमाल नही किया जाता बल्कि ये उसका अगला चरण है
जो उसकी गति को बढ़ता है. ये आपको ब्लूटूथ और MMS ( Multimedia Messaging Service ) जैसी सेवाए प्रदान करता है, साथ ही आप इसके जरिये विडियो, फोटो, गाने को
आसानी से भेज सकते या प्राप्त कर सकते हो. ये आपको इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को
खोजने के लिए भी आपको सहायता देता है. इसकी इन्टरनेट पर काम करने की गति 171 kb/s होती है. GPRS अब 3G सुविधा पर भी काम
करता है.
EDGE :
EDGE ( Enhanced Data GSM
Environment ) GSM /GPRS का ही एक तेज़ गति से काम करने वाला हिस्सा है. ये 384 kb/s की गति पर काम करता है साथ ही ये आपके
स्मार्टफोन की एप्लीकेशन को आपके कंप्यूटर में चलाने में भी मददगार सिद्ध होता है. CLICK HERE READ MORE SIMILAR POSTS ...
Smartphones Mobile Data Uses |
इसमें 3G नेटवर्क को लाने में
एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योकि इसकी स्पीड को ध्यान में रखते हुए ही 3G नेटवर्क का निर्माण
किया गया है.
ये आपके स्मार्टफोन /
कंप्यूटर को GSM / GPRS से 3 – 4 गुना ज्यादा स्पीड प्रदान करता है.
3G :
3G ( Third Generation ), इसके आने से इन्टरनेट और मोबाइल के संसार को एक नया चेहरा
मिला. ये भी आपके कंप्यूटर और स्मार्टफोन को इन्टरनेट चलाने और बाकि के इन्टरनेट
सम्बंधित डिवाइस को चलाने के लिए सहायक होता है. इसकी स्पीड 2G से कहीं ज्यादा होती
है.
Smart Phone mein Mobile Data Kaise use Karen |
3G आपको अनेक तरह की सुविधाएँ देता है जैसेकि आप इसके जरिये
आसानी से विडियो कॉल कर सकते हो. GSM नेटवर्क इसको साथ काम नही कर पाता इसलिये इसको
सहारा देने के लिए WCDMA का निर्माण किया गया.
इसके निर्माताओ ने इसको
इसकी गति का खास ध्यान रख कर इसको बनाया था. इसीलिए इसकी गति की क्षमता 3.6 mb/s से 702 mb/s पायी जाती है. संचार की दुनिया में इसकी बढती लोकप्रियता
को देखते हुए इसके टावर को हर जगह लगाया जा रहा है. इसे काम करने के लिए संचार
कंपनीयो को 2 रेडियो का इस्तेमाल करना पड़ता है, प्रथम GSM और द्वितीय 3G, जोकि इसकी
एडवांटेज को ध्यान में रख कर लगाया जाता है.
WCDMA :
WCDMA ( Wideband Code
Divison Multiple ) 3G नेटवर्क पर आधारित
होता है. ये एक ऐसी तकनीक है जो GSM नेटवर्क की की क्षमता को बढाती है. WCDMA ज्यादा से ज्यादा 384 kbps/s की गति देता है.
HSDPA :
HSDPA ( High Speed
Downlink Packet Access ) संचार का वो
प्रोटोकॉल है जो 3G की गति को बढ़ता है, इसिलिया इसको 3.5G, 3G+ और Turbo 3G भी कहा जाता है. क्योकि ये बिना 3G / WCDMA की गति को बिना किसी अपग्रेड के ही अधिक कर देता
है. HSDPA आपके डिवाइस को इन्टरनेट चलाने के लिए 3.6 mbps/s से 14 mbps/s की गति प्रदान करता है.
जब भी आप अपने मोबाइल या
फिर कंप्यूटर में 2G या 3G नेटवर्क को चुनते हो, तो आपको ये पता होना चाहिए कि आपका स्मार्टफोन या
कंप्यूटर कौन से नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है.
2G : अगर आप अपने डिवाइस मे इन्टरनेट चलाने के लिए 2G नेटवर्क का इस्तेमाल
करना चाहते हो तो आप GSM सेटिंग को इस्तेमाल
करे जो GPRS और EDGE की डाटा गति पर काम करता है.
3G : और यदि आप 3G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप WCDMA सेटिंग का इस्तेमाल करे, जो आपको HSDPA
डाटा गति देता है.
Auto : ज्यादातर लोग इसी का
चुना करते है क्योकि ये स्वचालित रूप से ही नेटवर्क का चुनाव कर लेता है. ये उस
नेटवर्क और डाटा गति पर काम करता है जिसकी गति आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर के
क्षेत्र में अधिक होती है. क्योकि ये दोनों नेटवर्क पर एक साथ काम करता है इसिलिया
ये नेटवर्क के चुनाव के लिए ज्यादा पॉवर का इस्तेमाल करता है, जो आपके कंप्यूटर या
स्मार्टफोन को हानि पहुंचा सकता है.
स्मार्टफोंस में मोबाइल डाटा कैसे प्रयोग करें |
Smartphones Mobile Data Uses, Smart Phone mein Mobile Data Kaise use Karen, स्मार्टफोंस में मोबाइल डाटा कैसे प्रयोग करें, 2 G, Second Generation Internet, GSM, Global system for Mobile communication, GPRS, General Packet Radio Service, EDGE, Enhanced Data GSM Environment, Difference between 2G and 3G, 2G और 3G में भिन्नता.
YOU MAY ALSO LIKE
- पढाई में मन लगाने के उपाय
- पढ़ाई के लिए जरूरी बांते
- बीज मंत्र को समझिए
- बीज मन्त्रों का प्रयोग
- शरीर के अंगों पर तिलों का अर्थ
- सोने के तरीको से स्वभाव का पता करे
- 3G मोबाइल सिग्नल नेटवर्क क्या है
- कुंडली के अनुसार आपकी सफलता और समृद्धि- बीज मन्त्रों का प्रयोग
- शरीर के अंगों पर तिलों का अर्थ
- सोने के तरीको से स्वभाव का पता करे
- 3G मोबाइल सिग्नल नेटवर्क क्या है
- चावल से धन प्राप्ति के उपाय
- जानिए शुभ और अशुभ वृक्ष
- देवी लक्ष्मी को खुश रखने के उपाय
No comments:
Post a Comment