इन्टरनेट पर वेबसाइट को ओपन
करते वक़्त कुछ साईट ऐसी होती है जिनको आप ब्लाक करना चाहते है. इन वेबसाइट को
रोकने का कारण ये होता है कि इन कुछ साइट्स में बहुत वायरस होते है, या कुछ साईट
एडल्ट होती है, या फिर ये आपके पर्सनल डाटा को चुराने की कोशिश करती है. इन परिस्थियों
में आप यही चाहेंगे कि आप इन वेबसाइट को ब्लाक हे कर दे.
इन अनचाही वेबसाइट को ब्लाक
करने के लिए कई तरीके होते है. इन तरीको से आप किसी खास वेबसाइट को जिसे की आप नही
देखना चाहते उन्हें किसी खास ब्राउज़र पर ब्लाक कर सकते हो. वेबसाइट को ब्लाक करने
का तरीका ज्यादा मुश्किल नही है और ये हर ब्राउज़र पर काम आता है. CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
How and Why we block Website on Internet |
Windows :
DNS ( Domain Name System
) सिस्टम इन्टरनेट की रीढ़ की हड्डी माना जाता है.
ये आपके किसी भी वेबसाइट के पते को IP
( Internet Protocol ) पते में बदल देता है. जब भी
हम किसी वेबसाइट को इन्टरनेट में ब्राउज करते है तो हमे DNS सर्वर मिलते है, इन जानकारियों को आपके कंप्यूटर
की होस्ट फाइल लोकल सिस्टम में स्टोर कर देती है. इनका इस्तेमाल कई वेबसाइट को
ब्लाक करने में होता है. इसका इस्तेमाल करने के कुछ स्टेप है :
स्टेप 1 : सबसे पहले आप इस
बात को सुनिश्चित कर ले कि आपके पास आपके कंप्यूटर का एडिमिनिस्टर एक्सेस हो. इसके
बाद अपने कंप्यूटर पर एडिमिनिस्टर अकाउंट से साइन इन करे. उसके बाद आप C:\Windows\System32\drivers\etc\ में जाये. CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
Internet par Website kyon or kaise block Karen |
स्टेप 2 : इसके बाद आपको
वहाँ “ hosts ” नाम की फाइल मिलेगी आप उस पर क्लिक
कीजिये. आपको इस फाइल को ओपन करने के लिए नोटपैड को ओपन करना होगा. जब ये फाइल
नोटपैड में खुल जाएगी तब आपको उसमे नीचे की दो लाइनों में ( A )“ # 127.0.0.1
localhost ” और ( B )“# ::1
localhost ” दिखेंगे.
-
( 2A ) : यदि आप किसी फाइल
में एडिट नही कर पर रहे हो तो आप hosts
फाइल में जाकर राईट क्लिक करे और वहां आप
प्रॉपर्टीज को चुन ले. इसके बाद आप वहां पर सिक्यूरिटी तब को चुन कर क्लिक कर दे.
इसके बाद आप एडिमिनिस्टर अकाउंट को चुन कर, फिर एडिट पर क्लिक करे.
-
( 2B ) : आप अब पॉप – अप में अपना अकाउंट चुन ले, इसके
बाद आप फुल कंट्रोल पर क्लिक करे. इसके बाद आप Apply > Yes पर क्लिक करे. और अंत में आप सभी पॉप –
अप्स पर ओके कर दे.
स्टेप 3 : अब आप जिस
वेबसाइट को ब्लाक करना चाहते है उस वेबसाइट के एड्रेस को आप फाइल के सबसे नीचे लिख
दे. ऐसा करने के लिए आप पहले 127.0.0.1
लिखे फिर आप उस वेबसाइट का नाम लिखे जिसे आप
ब्लाक करना चाहते है. इस तरह से उस वेबसाइट का नाम आपके कंप्यूटर में सेव हो
जायेगा और वो साईट आपके कंप्यूटर में ओपन नही होगी.
उदहारण : मान ले की आप गूगल को ब्लाक करना
चाहते है तो आप फाइल के अंत में जाकर “ 127.0.0.1 www.google .com ” लिखे ( कोट मार्क का
इस्तेमाल न करे ). इसी तरह आप जिस वेबसाइट को चाहो ब्लाक कर सकते हो.
स्टेप 4 : आप जितनी भी चाहे
उतनी वेबसाइट को इसी तरह से ब्लाक कर सकते है बस आपको उस वेबसाइट के एड्रेस को
यहाँ इसी तरह लिखना होगा. अंत में आप hosts फाइल को सेव करके उसे बंद कर दे. इसके बाद आप अपने
कंप्यूटर को रिबूट कर दे ताकि आपके द्वारा की गई सारी सेटिंग मान्य हो जाये और इस
तरह आप पाओगे की आपके कंप्यूटर से वे सारी अनचाही फाइल्स ब्लाक हो गई है.
इन्टरनेट पर वेबसाइट ब्लाक कैसे करे |
How and Why we block Website on Internet, Internet par Website kyon or kaise block Karen, इन्टरनेट पर वेबसाइट ब्लाक कैसे करे, Block Website using Windows DNS, Block Website using Internet Protocol IP, विंडो DNS से वेबसाइट ब्लाक करें.
YOU MAY ALSO LIKE
- इन्टरनेट पर वेबसाइट ब्लाक कैसे करे
- स्मार्टफोंस में Tethering कैसे करें
- पूजा के स्थान पर शंख का महत्व
- सुबह जल्दी उठने की फायदे
- पायलट क्या होता है
- पायलट कैसे बनें
- साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पाए
- सुंदर और प्यारी त्वचा के लिए लड़की क्या करें- सुबह जल्दी उठने की फायदे
- पायलट क्या होता है
- पायलट कैसे बनें
- साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पाए
- मोजिल्ला फायरफॉक्स पर अड़स कैसे ब्लाक करें
- गूगल क्रोम ब्राउज़र पर ऐड ब्लाक करे
No comments:
Post a Comment