आप किसी भी ब्राउज़र पर भी
आसानी से किसी भी वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है.
Firefox
:
अगर आप फायरफॉक्स पर किसी वेबसाइट को
ब्लाक करना चाहते है तो आपको “ Block
site “ नाम के एडऑन को इनस्टॉल
करना पड़ेगा.
स्टेप 1 : जब आप एडऑन
इनस्टॉल हो जाये तब आप ctrl+shift+a दबाये, उसके बाद आपको बायीं तरफ एक एक्सटेंशन दिखाई देगा आप
उस पर क्लिक करे. इसके बाद आप block
site के अंदर जाकर आप्शन पर क्लिक कीजिये और वह पॉप –
अप में जाकर एड पर क्लिक करे, फिर वहां आप जिस वेबसाइट को ब्लाक करना चाहते है उस
वेबसाइट का नाम लिख कर सेव कर दे.
स्टेप 2 : आपने ऊपर बताई
जगह में जितनी वेबसाइट का नाम लिखा है वे सब वेबसाइट अब आपके फायरफॉक्स में ब्लाक
हो चुकी है और अब ये फाइल आपकी मर्जी के बिना नही चलेंगी.
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
How and Why Block Website on internet Browser |
Google Chrome :
आप इस तरह की अनचाही
वेबसाइट को गूगल क्रोम में भी ब्लाक कर सकते है और ऐसा करने के लिए आपको
निम्नलिखित स्टेप को अपनाना होगा.
Internet Browser par website ko kaise or kyon block Karen |
स्टेप 1 : इसके लिए आप सबसे
पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर ले. उसके बाद आप Tools ( alt+x ) में जाये. फिर आप अपने इन्टरनेट आप्शन में जाये. अब आप वह सिक्यूरिटी तब पर
क्लिक करे वह आपको लाल रंह में रिस्ट्रिक्टेड साईट का चिह्न दिखेगा, आप उस पर
क्लिक करे. इसके बाद आप उस चिह्न के नीचे कुछ आप्शन देखेंगे. उनमे से आप पॉप – अप
को चुने.
स्टेप 2 : अब आप पॉप – अप
में उन सभी वेबसाइट के नाम लिख दे जिन्हें आप ब्लाक करना चाहते है. हर वेबसाइट का
नाम डालते वक़्त आप उन्हें ऐड करते रहे और जब सारी वेबसाइट के नाम डल जाये तब आप
उन्हें सेव करने के लिए क्लोज के बटन पर क्लिक करे. इस तरह से आप गूगल क्रोम में
अपनी अनचाही वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है.
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
किसी ब्राउज़र पर वेबसाइट ब्लाक करे |
How and Why Block Website on internet Browser, Internet Browser par website ko kaise or kyon block Karen, किसी ब्राउज़र पर वेबसाइट ब्लाक करे, Block Website on Mozilla Firefox and Google Chrome Browser in Hindi, Google Chrome or Mozilla Firefox par Website block Karen, गूगल क्रोम और मोजिल्ला फायरफॉक्स पर वेबसाइट ब्लाक करें.
YOU MAY ALSO LIKE
- इन्टरनेट पर वेबसाइट ब्लाक कैसे करे
- किसी ब्राउज़र पर वेबसाइट ब्लाक करे
- पूजा के स्थान पर शंख का महत्व
- सुबह जल्दी उठने की फायदे
- पायलट क्या होता है
- पायलट कैसे बनें
- साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पाए
- सुंदर और प्यारी त्वचा के लिए लड़की क्या करें- सुबह जल्दी उठने की फायदे
- पायलट क्या होता है
- पायलट कैसे बनें
- साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पाए
- मोजिल्ला फायरफॉक्स पर अड़स कैसे ब्लाक करें
- गूगल क्रोम ब्राउज़र पर ऐड ब्लाक करे
- ओपेरा ब्राउज़र पर ऐड ब्लाक करे
No comments:
Post a Comment