एंड्राइड स्मार्टफोन में
ऐसी अनचाही वेबसाइट को ब्लाक करने के लिए आपको एक फाइल मेनेजर और एक टेक्स्टल एडिटर
की जरूरत पड़ेगी. साथ ही आपको एंड्राइड स्मार्टफोन में इन वेबसाइट को ब्लाक करने के
लिए hosts फाइल को भी एडिट करना पड़ेगा ताकि आपका स्मार्टफोन आपके द्वारा ब्लाक की गई
वेबसाइट को रीडायरेक्ट कर सके. इसके लिए आप ES File Explorer app को इनस्टॉल करना पड़ेगा
क्योकि इसमें आपके ऊपर दिए दोनों काम हो जाते है.
स्टेप 1 : ES File Explorer फाइल के इंस्टाल होने के बाद आप उसे ओपन करे, जब आप इसे ओपन कर लेंगे तो आपको
ऊपर “ / ” का निशान मिलेगा, आप उस पर क्लिक करे. इसके बाद आप system > etc पर क्लिक करे.
स्टेप 2 : यहाँ आप hosts फाइल्स को देख पायेंगे, आप
इसको क्लिक करे और इसके बाद आप पॉप – अप मेनू पर क्लिक करके टेक्स्ट पर जाये, वहां
आपको ES Note Editor मिलेगा. आप उस पर क्लिक करे.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Block Website on Android and Windows Phone |
स्टेप 3 : इसके बाद आप अपने
फ़ोन की स्क्रीन पर ऊपर दायी और देखे, वह आपको तीन डॉट्स के बटन दिखाई देंगे, आप उन
पर क्लिक कीजिये. इसके बाद आपको एडिट का आप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 : एडिट पर क्लिक
करने के बाद आप अपनी फाइल में एडिट कर सकते है. वेबसाइट को ब्लाक करने के
लिए आप अपनी फाइल के अंत में जाईये और वह एक नयी लाइन की शुरुआत करे. यहाँ आपने के
बाद आप “ www.blockedwebsite.com” टाइप करे ( कोट्स का इस्तेमाल न करे ). इस तरह आप ब्लॉक्ड
वेबसाइट की जगह उस साईट का नाम लिखे जिसे आप ब्लाक करे. उदहारण – 127.0.0.1 www.google.com
स्टेप 5 : इसके बाद अपने
स्मार्टफोन को रीबूट कर ले ताकि आपके द्वारा किये गये सारे बदलाव सेव हो सके.
Windows ya Android Phone par Website block karo |
विंडो फ़ोन :
आप किसी भी साईट को विंडो
फोन में पूरी तरह से ब्लाक नहीं कर सकते, लेकिन आप AVG Family Safety browser को डाउनलोड करके आपत्तिजनक
या असुरक्षित वेबसाइट को ब्लाक कर सकते हो.
विंडोज या एंड्राइड फोंस पर वेबसाइट ब्लाक करें |
Block Website on Android and Windows Phone, Windows ya Android Phone par Website block karo, विंडोज या एंड्राइड फोंस पर वेबसाइट ब्लाक करें, How to Block Website on Windows or Android phones, Windows or Android par Website kaise block karen, विंडोज या एंड्राइड पर वेबसाइट कैसे ब्लाक करें.
YOU MAY ALSO LIKE
- इन्टरनेट पर वेबसाइट ब्लाक कैसे करे
- किसी ब्राउज़र पर वेबसाइट ब्लाक करे
- IOS और स्मार्टफोंस पर वेबसाइट अल्लो ब्लाक करना
- विंडोज या एंड्राइड फोंस पर वेबसाइट ब्लाक करें
- पायलट क्या होता है
- पायलट कैसे बनें
- साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पाए
- सुंदर और प्यारी त्वचा के लिए लड़की क्या करें- विंडोज या एंड्राइड फोंस पर वेबसाइट ब्लाक करें
- पायलट क्या होता है
- पायलट कैसे बनें
- साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पाए
- मोजिल्ला फायरफॉक्स पर अड़स कैसे ब्लाक करें
- गूगल क्रोम ब्राउज़र पर ऐड ब्लाक करे
- ओपेरा ब्राउज़र पर ऐड ब्लाक करे
No comments:
Post a Comment