मुख की दुर्गंध ---
अनार के छिलके लें और इनका चूरण बना लें. एक-एक चम्मच सुबह –शाम पानी के साथ सेवन
करें और अनार के छिलकों को पानी में उबाल लें. इस पानी से कुल्ला करें. इससे मुँह
की दुर्गन्ध खत्म हो जाती है.
दुबलापन --- दो से
चार चम्मच अनार के रस का प्रतिदिन सुबह खाली पेट सेवेन करें. दो से तीन महीने तक
इसका सेवन करें. ऐसा करने से दुबलापन चला जाता है और दिल व शरीर को ताकत मिलती है.
इससे हिचकी और गभराहट खत्म हो जाती है.
योनी रोग --- 50
ग्राम अनार के पेड़ की जड़ का छिलका लें और इसे अच्छी तरह कूट लें. कूटने के बाद इस
छिलके को 250 ग्राम पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. जब पानी जलकर आधा रह जाए तब
पानी को ठंडा करके छान लें. इस पानी में आधा चम्मच फिटकरी का चूरण मिला लें. इस
पानी से योनी को अन्दर तक अच्छी तरह धोएं. ऐसा करने से योनी की शिथिलता दूर हो
जाती है व सफेद प्रदर रोग खत्म हो जाता है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
मुख की दुर्गन्ध दुबलापन योनी रोग |
पेट दर्द --- अनार
के दानों पर काली मिर्च व सेंधा नमक डालकर खाए. इससे पेट का दर्द ठीक हो जाता है.
खुजली व जलन ----
अनार और अर्क की मालिश करने से सब प्रकार की खुजली ठीक हो जाती है.
दन्त रोग --- अनार
के फूल को छाया में सुखाएं. इन्हें पीसकर चूरण बना लें और मंजन करें. इससे दांतों
में मजबूती आती है व मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है.
गंजापन --- अनार के
पत्ते पीसकर जहाँ सिर में बाल गायब हों उस स्थान पर लेप लगायें. इससे बाल गायब
होने बंद हो जायेंगे.
![]() |
Mukh ki Durgandh Dublapan Yoni Rog |
Mukh ki Durgandh Dublapan Yoni Rog, मुख की दुर्गन्ध दुबलापन योनी रोग, Pet dard, Khujali v Jalan, Dant rog, Ganjapan, पेट दर्द, खुजली व् जलन, दन्त रोग, गंजापन.
YOU MAY ALSO LIKE
- सभी ग्रहों के लिए रत्न विज्ञानं
- छोटे उपाय लेकिन बड़े काम के
- ॐ के जाप की शक्ति
- मंगल दोष या मंगली का उपाय
- लग्न का मंगल कैसे हो
- गुणकारी व् स्वादिस्ट फल अनार
- औषधि के रूप में अनार के उपयोग
- मुख की दुर्गन्ध दुबलापन योनी रोग- मंगल दोष या मंगली का उपाय
- लग्न का मंगल कैसे हो
- गुणकारी व् स्वादिस्ट फल अनार
- औषधि के रूप में अनार के उपयोग
- उपवास का अर्थ लाभ व् नियम
- सूर्य किरण चिकित्सा
- कब खरीदें नए कपडे और क्यों
- स्वस्तिक क्या है महत्तव
No comments:
Post a Comment