इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Lagan ka Mangal Kaise Ho | लग्न का मंगल कैसे हो



जब किसी जातक के लग्न में जन्म समय के मुताबिक मंगल विद्यमान होता है तो उस जातक का व्यव्हार गर्म रहता है. हमारे शरीर में लगन मस्तिष्क का कारक है. मस्तिष्क के अन्दर गर्मी रहने से जातक तामसिक प्रवर्ती का हो जाता है. वह सभी कार्यों को तामसिक रूप से करता है. हमारे शरीर में शुक्र बचपन से एकत्रित होता रहता है वह तामसिक प्रवर्ती के कारण खत्म होने लगता है. शरीर में ताकत रज या वीर्य के द्वारा ही आती है. शुक्र से ही शरीर की गर्मी बनी रहती है. शुक्र द्वारा ही हमारे शरीर के अन्दर खून की गर्मी बनी रहती है. हमारे शरीर में जब रज या वीर्य कम हो जाता है तो हमारे शरीर के अन्दर का खून दिमाग में तेज़ी से उतरने चड़ने लगता है. खून का उतार चढाव तेज़ हो जाने के कारण जातक में चिडचिडापन आ जाता है. वह छोटी-छोटी बातों पर चिढने लगता है. जातक पत्नी से मारपीट करने लगता है. यदि पत्नी पति की बातों को अनसुना करने लगती है या पति की बातों को महत्व नहीं देती है तो इससे परिवार में विघटन होने लगता है. मंगल सहज तरीके से अपनी द्रष्टियों से चौथे भाव यानि सुखों में जीवन साथी के कार्यों में, जीवन साथी के शरीर को, जीवन साथी के धन और परिवार को अपने काबू में रखना चाहता है. ज्योतिष में मंगल को सेनापति माना गया है. जातक उपरोक्त कारकों को अपने काबू में करना चाहता है.  CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
 
लग्न का मंगल कैसे हो
लग्न का मंगल कैसे हो
जातक सहचर के परिवार और भौतिक धन को अपने अपमान की द्रष्टि से देखने लगता है. जातक के मंगल पर राहू का असर देने से जातक के शरीर और दिमाग में खून का प्रेशर और अधिक बड जाता है. मंगल के प्रभाव के कारण दिमाग को सुन्न करने लिए जातक तामसिक पदार्थों का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है. जातक की दवाइयां बड जाती हैं. जातक पर राहू के असर के कारण जातक के खून में केमिकल मिल जाते हैं. इन केमिकल के प्रभाव के कारण जातक को करना कोई और काम होता है और जातक कुछ और ही काम करने लगता है. मंगल के अन्दर जब शनि की दृष्टि हो जाती है तो शनि के कारण जातक का खून जमना शुरू हो जाता है. जातक के सिर में खून जम जाने के कारण जातक को ब्रैन्हेम्रेज़ हो जाता है या जातक के दिमाग की नसें फट जाती हैं. जातक परिवार को कसाई की दृष्टि से देखने लग जाता है. इन सभी कारणों से जातक की बुद्धि समय पर काम करना बंद कर देती है. बुद्धि के समय पर काम न करने के कारण एक्सीडेंट हो जाते हैं और सिर में भी चोट लग जाती हैं. जातक के सिर में शनि की ठंडक और मंगल की गर्मी शांत हो जाती है. जातक शादी के बाद सब कामों से दूर हो जाता है. मंगल पर केतु का असर होने से जातक नेगेटिव विचारों की तरफ भागने लगता है. जातक को चाहे कितना भी समझाया जाए की ये काम करो ये तुमसे हो जाएगा फिर भी जातक अजीब तरह के उदाहरण देने लग जाता है कि मेरे एक जानकार ने यह काम किया था उससे यह काम हुआ ही नहीं. फलां आदमी के काम में रुकावट आ गई थी. उसे अधिक सहारे की जरुरत है. जातक के जीवन साथी को शादी सम्बन्ध का जो लाभ मिलना चाहिए वह वो अपने जीवन साथी को नहीं दे पाता है. इन्ही कारणों से जातक के जीवन साथी के अन्दर जातक के प्रति नकारत्मक भाव आने लगते हैं. जातक का जीवन साथी भोग वासना की तरफ अपना ध्यान लगा लेता है या वह अपमान की जिन्दगी नहीं जीना चाहता है. वह आत्महत्या कर लेता है. अगर मंगल पर सूर्य की दृष्टि हो जाती है तो जातक का अहं बड जाता है, और जातक अपने मुकाबले में किसी को भी कुछ नहीं समझता है. इससे सहचर के अंदर नकारात्मक भाव आ जाते हैं. जातक उम्र भर उस अहम को सहता रहता है या किसी भी तरीके से कौर्ट के द्वारा या समाज के द्वारा तलाक ले लेता है.
 
Lagan ka Mangal Kaise Ho
Lagan ka Mangal Kaise Ho

Lagan ka Mangal Kaise Ho, लग्न का मंगल कैसे हो, Lagan, Mangal Kaise Ho, लग्न, मंगल कैसे हो.



YOU MAY ALSO LIKE 

सभी ग्रहों के लिए रत्न विज्ञानं
छोटे उपाय लेकिन बड़े काम के
खड़े होकर करने वाले योग आसन
उपवास का अर्थ लाभ व् नियम
सूर्य किरण चिकित्सा
- कब खरीदें नए कपडे और क्यों
- स्वस्तिक क्या है महत्तव

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT