चर्म रोग के कारण:
1.गंदे पानी के प्रयोग से चर्म रोग होता है चाहे
वह प्रयोग नहाने धोने में किया हो चाहे पीने में किया गया हो.
2. जयादा जला भुना खाने से चर्म रोग होता है.
3. मैदे का भोजन खाने से भी चर्म रोग होता है.
4. उत्सर्जन तन्त्र के ठीक से कार्य न करने से
चर्म रोग होता है.
5. विजातीय द्रव्य रक्त में मिलने से चर्म रोग
होता है.
6.शरीर में आलस रहने से और पसीना न निकालने से
चर्म रोग होता है.
7. गीले कपडे पहनने से फंगल इन्फेक्शन हो जाता
है.
8. गीले कपडे पहनने से दाद और एक्जीमा हो सकते
हैं.
चर्म रोग के लक्षण:
1.हमारी त्वचा में लाल और सफ़ेद रंग के चकते बन
जाते हैं.
2. चर्म रोग में हमारे रोम छिद्रों में पानी आने
लगता है, त्वचा को छुने पर दर्द और जलन होने लगती है.
3. फोड़ों पर लालियुक्त उभार आ जाता है. फोड़ों का
रंग बदल जाता है.
4. कई बार जीवाणुओं के संक्रमन से रक्त दोष हो
जाता है जिससे त्वचा में जलन खुजली तथा ऐसे ही रोग हो जाते हैं.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
चर्म रोग के कारण व् उपचार |
चर्म रोग के उपचार:
1.
त्वचा के जिस हिस्से
पर संक्रमन है उस हिस्से पर हरा तेल लगा दें. इसके बाद केले के पत्ते से ढककर 15
मिनट की धुप देनी चाहिये.
2.
नीम के पानी में
मिट्टी में घोलकर उसका लेप बना लें और इस लेप को संक्रमित हिस्से पर एक घंटे तक
लगायें रखें.
3.
सप्ताह में दो बार
एनिमा नींबू का रस या गरम पानी दें. ऐसा करने से कब्ज़ दूर हो जाती है.
4.
सप्ताह में एक बार
स्टीम बाथ दें. इससे त्वचा के रोम कूप खुल जाते हैं.
Chram Rogon ke Karan v Upchaar |
Chram Rogon ke Karan v Upchaar, चर्म रोग के कारण व् उपचार, Skin diseases reasons and remedy in hindi, Tvcha Rogon ki samasya, Tvcha rogon ka ilaaj, त्वचा रोग की समस्या, त्वचा रोग का इलाज, Tvcha Rog ke lakshan.
YOU MAY ALSO LIKE
- घरेलू औषधि अदरक के फायदे
- नींबू के गुण व् फायदे
- मीठे और स्वादिष्ट शहद के गुण
- स्वास्थ्यवर्धक नारियल के फायदे
- योग क्रम योगासन और उनके लाभ व् प्राणायाम
- विभिन्न प्रकार के योग आसन व् उनके फायदे
- पेट के बल लेट कर करने वाले योग आसन
- खड़े होकर करने वाले योग आसन- स्वास्थ्यवर्धक नारियल के फायदे
- योग क्रम योगासन और उनके लाभ व् प्राणायाम
- विभिन्न प्रकार के योग आसन व् उनके फायदे
- पेट के बल लेट कर करने वाले योग आसन
- उपवास का अर्थ लाभ व् नियम
- अनार फल खाने के लाभ
- गर्मियों में खरबूजा खाने के फायदे
- आम फल के गुण व् फायदे
No comments:
Post a Comment