इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Chooti Ungli se jaaniye Businessman banoge ya Officer | छोटी उंगली से जानिए बिजनेसमैन बनेगें या अफसर



पाँचों उंगलिया एक समान नहीं होती – यह एक बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय कहावत है. यह कहावत सही है. अगर हम ध्यान से देखें तो हम सभी की पाँचों उँगलियों में जो अंतर होता है वह दिखाई दे जायेगा. हस्तरेखा विज्ञान में इन्ही अंतरों का अध्ययन किया जाता है. हस्त रेखा विशेषज्ञ हाथों की रेखाओं का अध्ययन करते हैं. हस्त रेखा विशेषज्ञ हाथों की रेखाओं का अध्ययन करके हमारे स्वभाव व् गुणों के बारे में पता लगा लेता है. हाथ की रेखाओं द्वारा हमारी आर्थिक और सामाजिक परिस्थिति के बारे में जानकारी मिल जाती है. हमारे हाथ की छोटी उंगली हमारे भूत और भविष्य के बारे काफी जानकारियाँ दे देती है. हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली हमारे कई राज बता देती है. इस उंगली से पता चल जाता है कि हम ऑफिसर बनेंगे या अपना कोई रोजगार करेंगे. वास्तव में इस उंगली के नीचे बुद्ध पर्वत विराजमान होता है. जिन लोगों की छोटी उंगली सामान्य से ज्यादा छोटी होती है उनमें धैर्य न के बराबर होता है. जिन लोगों की छोटी उंगली सामान्य से कुछ जयादा लंबी होती है वो कठोर ह्रदय के होते हैं अर्थात उनमें दया भाव कम होता है. जिन लोगों की उंगली ज्यादा टेडी-मेडी हो उनसे बचकर रहना ही उचित है. ऐसे लोग धोखेबाज होते हैं. जिस व्यक्ति की छोटी उंगली टेडी हो उनसे भी हमें सावधान ही रहना चाहिए. ऐसे लोगों पर एकदम से भरोसा नहीं करना चाहिये. ऐसे लोग झूठ बहुत बोलते हैं लेकिन व्यवहारिक जीवन में ऐसे लोगों को ही सफलता मिलती है. जिस व्यक्ति की छोटी उंगली अनामिका उंगली के सबसे ऊपर वाले पोर के आधे हिस्से तक पहुँच रही हो तो यह बहुत शुभ होती है. ऐसे व्यक्ति जिस भी क्षेत्र से भी संबंद्ध रखते हैं उनमें काफी ऊँची पदवी तक पहुँच जाते हैं और उनके जीवन में रुपये पैसे की कभी कमी नहीं पड़ती है. ऐसे लोग बहुत मीठी भाषा में बात करते हैं और नम्र व् वय्व्हारिक होते है. जिस व्यक्ति की छोटी उंगली अनामिका उंगली के नाख़ून तक पहुँच जाती है ऐसे व्यक्ति अपना लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करते हैं. वे अपने जीवन का ऐम बनाकर उसके प्रति समर्पित होते हैं. ऐसे व्यक्ति अपने जीवन का जो लक्ष्य बनाते हैं उसे प्राप्त भी करते हैं. ऐसे व्यक्ति कुशल प्रशासक, उद्योगपति, चिकित्सक, पत्रकार हो सकते हैं. हस्तरेखा विज्ञान में छोटी उंगली का भी बहुत महत्व होता है. छोटी उंगली के नीचे बुद्ध पर्वत स्थापित होता है. जिन लोगों की छोटी उंगली सामान्य से ज्यादा छोटी होती है उनमें ज्यादा धैर्य नहीं होता. जिस व्यक्ति की छोटी उंगली अत्यधिक लम्बी होती है उन लोगों में दयाभाव कम होता है. ऐसे लोगों को कभी भी गुस्सा आ जाता है. ऐसे लोग मारपीट भी कर देते हैं. जिन लोगों की छोटी उंगली टेडी होती है उन पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिये. ऐसे लोग झूठ बहुत बोलते हैं. ऐसे लोगों का व्यक्तिगत और वयाव्हारिक जीवन सफल होता है. जिस व्यक्ति की उंगली जयादा टेडी-मेडी हों उनसे हमें संभलकर व्यव्हार करना चाहिये. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार ऐसे लोग चालाक और धोखेबाज होते है. वो मौका देखकर बात करते हैं. जिन लोगों की छोटी उंगली अनामिका उंगली के नाख़ून तक पहुँच जाती है ऐसे आदमी अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करते हैं और अपना लक्ष्य प्राप्त भी करते हैं. ऐसे व्यक्ति कुशल प्रशासक, उद्योगपति, चिकित्सक, कवि या पत्रकार हो सकते हैं. अगर छोटी उंगली अनामिका उंगली के सबसे ऊपर वाले पोर के आधे हिस्से तक पहुंच जाती है तो यह बहुत शुभ होता है. ऐसे लोग अपने –अपने फील्ड में ऊँचे पदों तक पहुँच जाते हैं. ऐसे व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी या सफल उद्योगपति होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति की बोली मीठी और नम्र होती है, वय्व्हारिक होती है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
 
छोटी उंगली से जानिए बिजनेसमैन बनेगें या अफसर
छोटी उंगली से जानिए बिजनेसमैन बनेगें या अफसर

हस्तरेखा नियम --- एक धारणा के अनुसार हस्तरेखा विज्ञान में लड़कों का दायाँ हाथ देखना चाहिये और लड़कियों का बायां हाथ देखना चाहिये. यह नियम वर्तमान समय में लागू नहीं होता है. वर्तमान समय में महिलाएं भी पुरुषों की तरह आत्म निर्भर हो गई हैं. जो महिलाएं आत्म निर्भर हैं उनका दायाँ हाथ देखा जाता है. हस्तरेखा विज्ञान कर्म पर निर्भर करता है इसलिए हस्तरेखा पड़ते समय इस बात का ध्यान करना चाहिये की व्यक्ति जिस हाथ से सारे कार्य करता है उसी हाथ का अध्यन किया जाये.
 
Chooti Ungli se jaaniye Businessman banoge ya Officer
Chooti Ungli

 Chooti Ungli se jaaniye Businessman banoge ya Officer, छोटी उंगली से जानिए बिजनेसमैन बनेगें या अफसर, Chooti Ungli, Jaaniye Businessman, Banoge Officer, छोटी ऊँगली, बिजनेसमैन, अफसर बनेंगे.


YOU MAY ALSO LIKE 

सभी ग्रहों के लिए रत्न विज्ञानं
छोटे उपाय लेकिन बड़े काम के
- माँ - बाप की ख्वाहिशे
- हनुमान जयंती पर लांगुरास्त्र प्रयोग
- छोटी उंगली से जानिए बिजनेसमैन बनेगें या अफसर
- स्वप्नदोष की अनार से चिकित्सा

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT