एक बार मेरी आँखों में
खुजली होने लगी. मैंने आँखों को खुजलाया तो खुजली और अधिक बड गई.खुजली के साथ जलन
भी होने लगी. मैंने एलोपैथिक चिकित्सक से जाँच करवाई. उन्होंने खाने के लिए तो कुछ
भी दवाई नहीं दी लेकिन आँखों में ऑय ड्राप डाली. मुझे इससे कुछ भी लाभ नहीं मिला.
फिर मैंने सोने से पहले आँखों को ठन्डे पानी से धोया और आँखें बसंद करके सो गया.
एक घंटे के बाद जब में नींद से जगा तब मैंने महसूस किया कि में आँखों की जलन खत्म
हो गई है. केवल थोड़ी खुजली बाकीहै. आँखों में कीचड़ भी आ रहा था. फिर मैंने चार से
पांच दिन तक लगातार दिन में कई – कई बार अपनी आँखों को ठण्ड पानी से धोना शुरू कर
दिया और इससे मुझे आराम मिला.एक महीने तक मुझे कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. फिर एक
दिन शाम के समय मेरी आँखों में फिर से खुजली होने लगी. मैंने आँखों को पहले की तरह
खुजला लिया. खुजलाने से आँखों में जलन शुरू हो गई. मैंने आँखों को ठन्डे पानी से
धोया लकिन इससे भी जलन ख़त्म नहीं हुई. मुझे पलक झपकाने में परेशानी होने लगी. फिर मैं प्राक्रतिक
चिकित्सालय गया. वहां पर मेरी आँखों पर मिटटी की पट्टी रखी गई. पीने ले लिए मुझे
हरा जूस दिया. इससे मुझे आराम मिला. रोजाना आँखों पर मिटटी की पट्टी रखी. पट्टी
आँखों पर रखकर एक घंटे तक में सो भी लेता था. सलाद ज्यादा खाने को दी. गाय का दूध व
अंकुरित अन्न खाने को दिया. रोजाना शाम को हरा जूस पीने के लिए दिया. इससे मेरी
खुजली और जलन पूरी तरह से ख़त्म हो गई. जा भी मुझे आँखों में खुजली और जलन महसूस
होती है तो में अपनी आँखों पर ठंडे पानी व मिटटी की पट्टी रखकर कुछ देर सो लेता
हूँ और ऐसा महसूस होता है जेसे की आँखों में एक नई चमक आ गई है.
Ankhon ki Jlan v Khujli ka Ilaaj, आँखों की जलन व खुजली, Ankhon mein Jlan ki Prakratik Chikitsa, Ankhon ki Khujli ki Chikitsa, आँखों की जलन की प्राकृतिक चिकित्सा, आँखों की खुजली की चिकित्सा.
Ankhon ki Jlan v Khujli ka Ilaaj |
YOU MAY ALSO LIKE
- जल का शरीर में महत्तव
- सलाद या कच्चा भोज़न
- गुड़ की उपोयोगिता
- ढूध की आवश्यकता व् अनिवार्यता
- हँसना क्यों जरूरी है
- उपवास या व्रत क्यों जरूरी है
- ब्रह्मचर्य महिमा का उल्लेख कीजिये
- कान दर्द का इलाज- ढूध की आवश्यकता व् अनिवार्यता
- हँसना क्यों जरूरी है
- उपवास या व्रत क्यों जरूरी है
- ब्रह्मचर्य महिमा का उल्लेख कीजिये
- पीलिया हो जाए तो क्या करें
- आँखों की जलन व खुजली
- आदमी का शरीर बहुत कमजोर और बेबस हो रहा है
- हवा या वायु का हमारे स्वास्थ्य में महत्तव
No comments:
Post a Comment