आज हम आप सभी को आग के
बारे में बताते है। वैसे तो आप सभी को पता
है की आग क्या होती है लेकिन आज हम इस बारे में आपसे कुछ वार्तालाप करते है। आग क्या होती है ये सिर्फ किसी के मकानो घरो में ही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सी
जगह है जहा आग लगाई जा सकती है ये आग किसी के दिलो में किसी के जज्बातों में भी
लगाई जा सकती है चलो इन सब बातो को छोड़ कर
हम हमारे काम की बात पर आते है की आग क्या होती है। आग एक ऐसा दहनशील पदार्थो की तेज़
गति का अक्षीकरण होता है जिससे उसमे ऊष्मा , प्रकाश , और ऐसे बहुत से गैसों का मिश्रण होता है। जो भी
दहनशील पदार्थ है उनमे असुधि के कारण आग के रंग और उसकी गति में परिवर्तन आ सकता
है।
आग या अग्नि क्या है वर्णन करो |
आग की उत्पत्ति:
आदि काल में
मनुष्य ने पत्थरों के टकराने से उत्पन्न चिनगारियाँ को देखा। अधिकांश
विद्वानों का ये कहना
है कि मनुष्य ने सर्वप्रथम कड़े पत्थरों की एक-दूसरे पर मारकर अग्नि
उत्पन्न की थी। प्राचीन मनुष्य जंगली जानवरो को भगाने और अपनी रक्षा के लिए आग का
प्रयोग करता था। और तभी से आज तक इसका उपयोग हो रहा है। READ MORE SIMILAR POSTS ....
Aag Ya Agni Kya Hai Varnan Karo |
आग कैसे बुझाइए:
आग बुझाने के लिए साधारणत
सबसे अच्छा तरीका पानी उसके ऊपर डालना है। बालू या मिट्टी डालने से भी छोटी आग बुझ
सकती है। दूर से अग्नि पर पानी डालने के लिए आपके पास अच्छा पंप अच्छा होना है।
छोटी-मोटी आग को थाली या परात से ढककर भी बुझाया जा सकता है।
What is Fire in Hindi |
आरंभ में आग बुझाना सरल
रहता है। आग बढ़ जाने पर उसे बुझाना कठिन हो जाता है जो की भी प्रचंड रूप
ले लेति है जिससे आपको फिर उसे बुझाने में परेशानी होती है। प्रारंभिक आग को
बुझाने के लिए आपके पास यंत्र होते है और वो आग बुझाना आपके लिए ज़्यादा आसान होता है और जब आग बढ़ जाये तो अधिक आग बुझाने वाले यंत्रों का
जल्दी से जल्दी प्रयोग करे कुछ यंत्र ऐसे होते है जिससे साबुन का झाग निकलता है जिसमें कार्बन डाइआक्साइड गैस के
बुलबुले रहते हैं। यह जलती हुई वस्तु पर पहुँचकर उसे इस प्रकार छा लेता है कि
आक्सीजन की कमी के कारण आग बुझ जाती है। गोदाम, दूकान आदि में
सावधान रहने के
लिए आपको ऑटोमैटिक अलार्म लगा लेने चाहिए आग लगने पर
घंटी बजने लगती है। जहाँ टेलीफोन रहता है वहाँ ऐसा प्रबंध हो सकता है कि आग लगते
ही अपने आप अग्निदल को सूचना मिल जाए ऐसे
बहुत से उपाए है जिससे आप आग पर काबू पा सकते है।
CLICK HERE TO READ SIMILAR POST ...
CLICK HERE TO READ SIMILAR POST ...
Aag Ya Agni Kya Hai Varnan Karo - आग या अग्नि क्या है वर्णन करो - What is Fire in Hindi.
YOU MAY ALSO LIKE
- असली देशी डायलॉग- जीजा और साली नॉन वेज चुटकले
- पृथ्वी के बारे में
Aag kitne prakar ke or kon se aag ke kis cylinder se buzate hai Hindi me achi se zankari dene ka kast kare.
ReplyDeleteDhanybad
Fire fighting ki jankari
ReplyDeleteIsme karad aur nivaran chote se sabdo me chahiye 1 page me
ReplyDelete